लॉलीपॉप स्‍मार्टफोन को कैसे करें रीसेट ?

|

किसी भी स्‍मार्टफोन को रीसेट करने की बात करना थोड़ा अजीब है, मगर कभी कभी कुछ ऐसे कारण होते हैं जिनकी वजह से स्‍मार्टफोन को रीसेट करना आखिरी चारा होता है।

स्‍मार्टफोन को रीसेट करने के लिए आपको कुछ खास करने की जरूरत नहीं, बस कुछ बातों का खास ध्‍यान रखना है जैसे रीसेट करने के बाद नेक्‍सस 6 में अपका कोई भी डेटा नहीं बचेगा इसके अलावा आपने जो भी एप्‍लीकेशन खुद इंस्‍टॉल की हैं वो सभी हट जाएंगी। इसके अलावा एंड्रायड लॉलीपॉप ओएस वाले दूसरे स्‍मार्टफोन भी इसी तरह रीसेट कर सकते हैं।

कैसे रीसेट करें लॉलीपॉप स्‍मार्टफोन

1

1

सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं, सेटिंग में जाने के लिए फोन नोटिफिकेशन पैनल के साइड वाले आईकॉन पर क्‍लिक करें।

2

2

सेटिंग में जाने के बाद "Backup & reset" डेटा ऑप्‍शन में जाएं।

3

3

इसके बाद "Factory data reset" ऑप्‍शन में जाएं।

4

4

"Factory data reset" के अंदर आपको रीसेट स्‍मार्टफोन का ऑप्‍शन मिलेगा जिस पर क्‍लिक कर दें।

 

5

5

सबसे आखिरी में आपके सामने ERAE EVERYTHING का ऑप्‍शन आएगा जिस पर क्‍लिक करते ही आपका फोन रीसेट होना शुरु हो जाएगा। इस प्रक्रिया में फोन स्‍विच ऑफ भी होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
There are a few reasons why you might want to factory reset your lollipop smartphone, reverting it back to its out-of-box condition.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X