लैपटॉप में गलती से कर दिया पासवर्ड सेव? ऐसे करें डिलीट

By Neha
|

ऑनलाइन सिक्योमरिटी एक ऐसा मुद्दा है जिसे लेकर रोज कोई न कोई खबर सुनने को मिल जाती है, फिर वो आधार कार्ड की डीटेल हो या फिर फोन का डेटा। लेकिन कई बार हम जाने अंजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से हैकरों के निशाने पर हम आ जाते हैं। जैसे अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके साथ कई बार ऐसा हुआ होगा जब गूगल क्रोम फेसबुक, ट्विटर या जीमेल लॉगिन के दौरान पासवर्ड सेव करने की परमिशन मांगता है।

कई बार यूजर्स इसे ओके कर देते हैं। दरअसल इस परमिशन को एक्सेप्ट करने के बाद सिस्टम में आपका पासवर्ड सेव हो जाता है, जिसे आसानी से कोई भी जान सकता है। आपका पासवर्ड जानकर कोई भी आपकी निजी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर सकता है। ऐसे में पीसी या लैपटॉप को किसी को देने से पहले सेव पासवर्ड डिलीट कर दें।

लैपटॉप में गलती से कर दिया पासवर्ड सेव? ऐसे करें डिलीट

यहां हम आपको सिस्टम में सेव पासवर्ड परमानेंट डिलीट करने का तरीका बता रहे हैं ताकि सिस्टहम में सेव पासवर्ड किसी गलत हाथों में न लग जाएं।

कैसे घर बैठे आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करें?कैसे घर बैठे आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करें?

स्टेप 1-

स्टेप 1-

सबसे पहले क्रोम ओपन करें और ऊपर में राइट साइड कोने में दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करें।

स्टेप 2-

स्टेप 2-

अब एक सामने एक ड्रॉप डाउन मेन्यू खुलेगा। उसमें सेटिंग पर क्लिक करें।

स्टेप 3-

स्टेप 3-

अब सामने खुली सेटिंग वाली विंडो में सबसे नीचे दिख रहे Advance के बटन पर क्लिक करें

स्टेप 4-

स्टेप 4-

अब आपको नीच की ओर Passwords and forms दिखेगा उसमें Manage Passwords पर क्लिक करें

स्टेप 5-

स्टेप 5-

अब आपके सामने सिस्टम में सेव सभी पासवर्ड आ जाएंगे। यहां से आप इन पासवर्ड को सिस्टम से परमानेंट डिलीट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
With these 5 steps you can Find the Stored Passwords on a Computer or laptop easily.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X