फेसबुक से हो चुके हैं बोर, तो न्यूज फीड ऐसे करें कंट्रोल

|

अगर आप फेसबुक यूजर हैं तो आपको अपने फेसबुक फीड में कई सारे पोस्ट मिलते होंगे जो फनी, मीम, एजुकेशनल और इंफोर्मेशनल पोस्ट नजर आते होंगे। हालांकि कई बार यूजर्स जाने अनजाने में कुछ ऐसे फेसबुक पेज और ग्रुप जॉइन कर लेते हैं और आपके फेसबुक फीड में ऐसी पोस्ट नजर आने लगती हैं, जिन्हें आप बिल्कुल देखना पसंद नहीं करते हैं।

 

पेज या ग्रुप ही नहीं बल्कि कई बार हमारी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोग कई मीम और जोक्स पोस्ट करते रहते हैं और आपको अपने न्यूज फीड सिर्फ मीम और जोक्स से भरा रहता है। आप उन मीम और जोक्स को देखकर परेशान तो गए हैं, लेकिन अपने दोस्त को अनफ्रेंड भी नहीं करना चाहते है, इन फालतू पोस्ट को परमानेंट रोकना चाहते हैं। ऐसे में आप अपना फेसबुक अकाउंट ही बंद करने का सोचने लगते हैं।

 
फेसबुक से हो चुके हैं बोर, तो न्यूज फीड ऐसे करें कंट्रोल

अगर आप भी अपने फेसबुक न्यूज फीड से बोर हो चुके हैं औऱ अकाउंट बंद करने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि आप अपने न्यूज फीड को खुद कंट्रोल कर सकते हैं औऱ फिर आपके न्यूज फीड में वहीं पोस्ट नजर आएंगे, जिन्हें आप देखना चाहेंगे।

फेसबुक फीड स्पैम को परमानेंट कैसे बंद करें-

फेसबुक से हो चुके हैं बोर, तो न्यूज फीड ऐसे करें कंट्रोल

a) सबसे पहले आप फेसबुक के उस पेज, ग्रुप या उस फ्रेंड के प्रोफाइल पर जाएं, जिसके पोस्ट से
आप परेशान हैं।

b) अब यहां से उस प्रोफाइल, ग्रुप या पेज के 'Following' बटन पर जाएं।

c) फॉलोइंग बटन में आपको 'In Your Newsfeed' और 'Notifications' नजर आएगा। यहां 'Unfollow' under 'In Your Newsfeed' पर क्लिक करें।

Xiaomi Redmi 3s Prime Five Features (Hindi)

जिस प्रोफाइल को आपने अनफॉलो किया है, उन्हें इसका पता नहीं चलेगा और वो आपके फेसबुक फ्रेंड भी बने रहेंगे और जिस ग्रुप या पेज को आपने अनफॉलो किया है, आप सिर्फ उस पेज के लाइक लिस्ट में मौजूद होंगे और उस पेज या प्रोफाइल के पोस्ट आपके न्यूज फीड में नहीं दिखेंगे। वहीं अगर आपका मन बदल तो आप दोबारा उन्हें फॉलो कर सकते हैं।

फेसबुक फीड स्पैम को टैंपरेरी कैसे बंद करें-

फेसबुक से हो चुके हैं बोर, तो न्यूज फीड ऐसे करें कंट्रोल

अगर आप उस ग्रुप या प्रोफाइल को अनफॉलो नहीं करना चाहते हैं, लेकिन उनके पोस्ट से परेशान हैं, तो ऐसे में आपके पास स्नूज ऑप्शन मौजूद है।

a) इसके लिए उस पेज या प्रोफाइल पर जाकर तीन डॉट्स पर क्लिक करें। यहां आपको कई ऑप्शन नजर आएंगे, इनमें से आप ब्लॉक बटन पर क्लिक करें।

b) अब स्नूज पर क्लिक करें।

c) वहीं अगर आप एक बार फिर से उस दोस्त या फिर पेज को follow करना चाहते हैं, तो आप undo भी कर सकते हैं।

d) इसके लिए आपको प्रोफाइल या पेज पर जाना होगा, जहां पर आपको सबसे ऊपर 'Snoozed' बटन मिलेगा, जिस पर क्लिक कर के एक बार फिर से उस दोस्त या पेज को follow कर सकते है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Agar aap facebook par taging se pareshan hain aur apna news feed control karna chahte hain to in tips ko follow kare.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X