कैसे छुपाएं वाट्स एप लास्‍ट सीन स्‍टेट्स

By Rahul
|

वाट्स एप में लास्‍ट सीन के बारे में तो आप सभी जानते होंगे, लास्‍ट सीन यानी आपने आखिरी बार कब वाट्स एप ओपेन किया है इसका टाइम आप के एप स्‍टेट्स पर शो करता रहेगा। यानी आपके जो भी दोस्‍त वाट्स में ऐड है उन्‍हें ये पता रहेगा कि आखिरी बार आप वाट्स एप में कब लॉगइन थे। शुरुआत में वाट्स एप ने इसे डिसेबल यानी हटाने का कोई ऑप्‍शन नहीं दिया था लेकिन बाद में यूजर चाहे तो अपना वाट्स एप लास्‍ट सीन हटा भी सकता है।

ध्‍यान रहे अगर आप अपने फोन का लास्‍ट सीन स्‍टेट्स हाइड करते हैं तो आप अपने दोस्‍तों का भी लास्‍ट सीन स्‍टेट्स नहीं देख पाएंगे।

1

1

सबसे पहले अपने फोन में दिए गए एंड्रायड ओएस का वर्जन चेक करे, लास्‍ट सीन को सिर्फ एंड्रायड 2.1 या फिर इससे ऊपर के वर्जन में हाइड किया जा सकता है।

2

2

अब अपने वाट्स एप के सेटिंग मेनू में जाए और सिक्‍योरिटी टैब में जाकर 'Download from Unknown Sources' ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें।

3

3

अब वाट्स एप की www.whatsapp.com/Android/ साइट में जाकर एपीके एप्‍लीकेशन डाउनलोड करें।

4

4

एपीके फाइल डाउनलोड होने के बाद आपके फोन में दो ऑप्‍शन आएंगे। 'Package Installer' और 'Verify and Install' इसमें पहला ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें।

5

5

पहला ऑप्‍शन सलेक्‍ट करने के बाद आपके फोन में एक मैसेज आएगा कि आपके वाट्स एप में कुछ बदलाव हुए है।

6

6

अब आप वाट्स एप ओपेन करें, उसकी सेटिंग में जाए फिर एकाउंट ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें इसके बाद प्राइवेसी ऑप्‍शन में जाएं जहां पर आपको Last Seen ऑप्‍शन दिखेगा जिसमें Everyone, My Contacts और Nobody में से एक ऑप्‍शन सलेक्‍ट करना होगा। आप अपनी सुविधा के हिसाब से कोई भी एक ऑप्‍शन सलेक्‍ट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp has finally rolled out the feature to disable to the 'Last Seen' timestamp on Android smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X