कैसे काम करता है चार कैमरों वाला स्मार्टफोन ? यहां जानें

By Neha
|
Honor 9 Lite First impression (Hindi)

हुवावे कंपनी काफी समय पहले से डुअल लेंस कैमरा स्मार्टफोन बनाती रही है। कंपनी ने पिछले दो सालों में अपनी P सीरिज में चार कैमरो के साथ कई फ्लैगशिप फोन पेश किए हैं। खासतौर पर चीनी स्मार्टफोन कंपनियों ने पॉकेट फ्रेंडली प्राइस पॉइंट में हाई क्वालिटी मोबाइल कैमरा पेश किए हैं।

 

हुवावे का हाल ही में पेश हुआ हॉनर 9 लाइट एडवांस्ड होती मोबाइल इंडस्ट्री का ही एक उदाहरण है। इस फोन में एज-टू-एज स्क्रीन के साथ डुअल लेंस कैमरा सेटअप दिया है, जो न सिर्फ रियर बल्कि फ्रंट कैमरा पर भी आता है।

कैसे काम करता है चार कैमरों वाला स्मार्टफोन ? यहां जानें

चार कैमरों के साथ हॉनर 9 लाइट इंटेलीजेंट कैमरा सॉफ्टवेयर के साथ आता है। इस फोन में कैमरा ऐप भी दिया गया है यूजर्स को कैमरा से जुड़े और भी फीचर्स पेश करता है, जो आपके मोबाइल फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल देगा।

कैमरा स्पेसिफिकेशन-

कैमरा स्पेसिफिकेशन-

हॉनर 9 लाइट हुवावे का दूसरा क्वाड लेंस कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन है। बता दें कि स्मार्टफोन मार्केट में ये पहला स्मार्टफोन है, जो 4 कैमरो के साथ 15000 रुपए की प्राइस कैटेगिरी में आता है। बता दें कि इस समय हॉनर 9 लाइट मार्केट में ऐसा अकेला कैमरा है, जो हार्डवेयर लेवल के साथ बोकेह इफेक्ट से सक्षम है। हॉनर 9 लाइट के फ्रंट और रियर पर 13मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया है। फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस बोकेह इफेक्ट क्रिएट करने के लिए पिक्चर के बैकग्राउंट डिटेल इंफोर्मेशन कलेक्ट करता है। इसके अलावा फोन का रियर कैमरा ऑटोफोकस (PDAF) और 30 फ्रेम पर सेकेंड से 1080p वीडियो शूट क्षमता के साथ आता है।

इस्तेमाल में काफी आसान है कैमरा ऐप-

बता दें कि इस फोन में कैमरा ऐप दिया गया है, जो स्मार्टफोन फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को और भी शानदार बना देता है। हुवावे ने अपने इस स्मार्टफोन में कई सारे फिल्टर्स और मोड्स दिए हैं। फोन में क्वाल लेंस कैमरा सेटअप फोन के कैमरा ऐप पर काम करता है, जो यूजर के लिए कई सारे फीचर्स पेश करता है। फोन के कैमरा को ऑन करते ही यूजर्स को पोर्टरेट मोड, वाइड अपर्चर मोड, मूविंग पिक्चर मोड और ब्यूटी मोड नजर आते हैं।

एक स्वाइव में कैमरा सेटिंग, मोड्स और फिल्टर्स-
 

एक स्वाइव में कैमरा सेटिंग, मोड्स और फिल्टर्स-

आपने कई स्मार्टफोन कैमरा देखें होंगे जिसमें सेटिंग में जाने के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। लेकिन हॉनर 9 लाइट की बात करें, तो इस फोन में लेफ्ट स्वाइप के जरिए ही इंपोर्टेंट सेटिंग्स जैसे, रिजॉल्यूशन, जीपीएस, टाइमर, टच टू कैप्चर और कई ऑप्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं अगर आप पिक्चर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं, तो राइट स्वाइप करके मोड सेक्शन को एक्सेस कर सकते हैं। यहां आपको कई फीचर्स नजर आएंगे, जो आपके फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को बढ़ा देंगे।

ये सेक्शन कई वैरायटी के मोड्स जैसे फोटो, प्रो फोटो, वीडियो, प्रो वीडियो, एचडीआर, नाइट शॉट, पनोरमा, लाइट पेंटिंग, टाइम लेप्स, फिल्टर्स, वॉटरमार्क आदि मिल जाएंगे। इसके अलावा इस सेक्शन में कई कलर मोड्स भी मिल जाएंगे, जिनके जरिए आप अपने पिकचर्स को खास और यूनिक बना सकते हैं।

ग्रुप सेल्फी, पनोरमा सेल्फी और गैस्चर सपोर्ट-

इस फोन में डुअल लेंस के साथ सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसमें आप पनोरमा सेल्फी की मदद से ग्रुप सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस फोन का फ्रंट कैमरा इंटेलीजेंट सॉफ्टवेयर के साथ आता है, जो सेल्फी क्लिक करते समय गैस्चर और स्माइल पहचान सकता है।

फोन के फ्रंट और रियर डुअल लेंस कैमरा के साथ पोर्टरेट शॉट्स-

फोन के फ्रंट और रियर डुअल लेंस कैमरा के साथ पोर्टरेट शॉट्स-

यूजर्स इस फोन के कैमरा से हार्डवेयर लेवल बोकेह इफेक्ट क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा इस फोन से पोर्टरेट मोड और वाइड अपर्चर मोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन के फ्रंट कैमरा में दिया गया पोर्टरेट मोड ब्यूटी एल्गोरिदम के साथ आता है, जो मेल, फीमेल सब्जेक्ट्स, बेबी, एडल्ट के चेहरे के अलग फीचर, स्कीन टोल को पहचानते हुए बारीक डिटेल्स को भी पिक्चर में उभार देती है। कई स्मार्टफोनके कैमरा में देखा होगा कि मेल सब्जेक्ट के फीचर्स को फीमेल की तरह नजर आने लगते हैं, लेकिन इस स्मार्टफोन के कैमरा से क्लिक की गई इमेज में फेक इंहेन्समेंट नहीं मिलता है। इस कैमरा ऐप के बॉटम राइट कॉर्नर पर फेस आइकन पर टैप करके ब्यूटी मोड इनेबल किया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से ब्यूटी इफेक्ट कस्टमाइज कर सकते हैं।

फुल फ्लेज प्रो फोटो और प्रो वीडियो मोड-

फुल फ्लेज प्रो फोटो और प्रो वीडियो मोड-

अगर आप स्मार्टफोन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का शौक रखते हैं, तो हॉनर 9 लाइट आपके लिए बेस्ट चॉइस है। इस फोन की कैमरा सेटिंग में न सिर्फ तस्वीरों के लिए मैनुअल मोड्स बल्कि वीडियो के लिए भी मैनुअल मोड दिया गया है। प्रो फोटो और प्रो वीडियो मोड को यूजर्स की इंडिविजुअल शूटिंग जरूरतों को ध्यान रखकर डिजाइन किया गया है। इन मोड्स की मदद से यूजर्स मीटरिंग, शटर स्पीड, EV,मैनुअल फोकसिंग, वाइट बैलेंस और अन्य एडवांस सेटिंग में एक्सेस कर सकते हैं।

नाइट शॉट और लाइट पेंटिंग-

नाइट शॉट और लाइट पेंटिंग-

अगर आप नाइट फोटोग्राफी या लो लाइट फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो हॉनर 9 लाइट आपके लिए ही डिजाइन किया गया है। इस फोन का कैमरा नाइट शॉट मो के साथ आता है, जो लो लाइट फोटोग्राफी को और भी शानदार बना देता है। इस फोन का कैमरा लो लाइट फोटोग्राफी में नॉइज कम करने की क्षमता के साथ आता है। यूजर्स इस कैमरा से अलग अलग लाइट कंडीशन में आईएसओ और एक्सपोजर टाइम एडजस्ट कर सकते हैं।

हॉनर 9 लाइट के कैमरा में लाइट पेंटिंग सबसे इंटरेस्टिगं मोड है। इस मोड में अमेजिंग लॉन्ग एक्सपोजर इमेज को चार अलग-अलग मोड्स टेल लाइट ट्रेल, लाइट ग्राफिटी, सिल्की वॉटर और स्टार ट्रेल के साथ क्लिक किया जा सकता है। सिर्फ इस बात का ध्यान रखें कि इन दोनों मोड्स के साथ शूट करते समय आपके पास ट्राइपोड हेंडी हो।

इंटरेस्टिंग फील्टर्स से पिक्चर्स बनाएं खास-

इंटरेस्टिंग फील्टर्स से पिक्चर्स बनाएं खास-

हॉनर 9 लाइट में खासतौर पर तैयार किए गए फिल्टर्स दिए गए हैं, जो किसी साधारण तस्वीर को भी पीस ऑफ आर्ट में बदल देते हैं। इसके अलावा इसमें आठ और खास मोड दिए गए हैं, जिनसे आप अपनी तस्वीरों को आर्टिस्टिक लुक दे सकते हैं। ये फोन सबसे ज्यादा फिल्टर्स और मोड्स के साथ आता है, जो इसके कैमरा को सभी मोबाइल से खास बनाता है। आपको एक बार फिर बता दें कि खास कैमरा क्वाविटी के साथ कई सारे फीचर्स, मोड और फिल्टर्स के साथ चार कैमरों वाला हॉनर 9 लाइट 15000 रुपए में उपलब्ध है।

 
Best Mobiles in India

English summary
A stylish design, large 18:9 aspect ratio display, intuitive EMUI and capable dual-lens camera setups make Honor 9 Lite your best bet in sub R. 15,000 price segment.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X