ट्विटर के जरिए पैसे कमा रहे हैं सेलिब्रेटी

By Super
|

सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर, लिंकडेन आदि से आज शायद ही कोई वाकिफ न हो। इनका उपयोग अधिकांशतः अपने दूर-दराज में रहने वाले परिजनों एवं मित्रों से जुड़ने और नेटवर्किंग में किया जाता है। इसमें ट्विटर प्रमुख है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अनेक सेलिब्रेटी ट्विटर से अच्छी खासी रकम काम रहे हैं।

पढ़ें:ऑनलाइन आधार कार्ड का स्‍टेट्स कैसे चेक करें

ट्विटर के जरिए पैसे कमा रहे हैं सेलिब्रेटी

चूंकि सेलिब्रेटी को लाईक करने, ट्विट करने और फालोर्स की संख्या के मुताबिक पैसा मिलता है। बहुत-से सेलिब्रेटी के फॉलोवर की संख्या लाखों-करोड़ों में है। इसका एक प्रमुख उदाहरण है 23 वर्षीय क्रिस सैनचेज, जिनकी ट्विटर से वार्षिक आमदनी 3.10 करोड़ रुपए है। 2009 से इन्होंने पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स को फॉलो करने के लिए ट्विटर अकाउंट बनाया था। पर आपको जानकारी आश्चर्य होगा कि आज क्रिस को अनेक सेलिब्रिटी फॉलो कर रहे हैं।

क्रिस उबर फैक्ट्स नामक अकाउंट से दिलचस्प फैक्ट्स (तथ्य) पोस्ट करते हैं। क्रिस को अनेक सेक्टरों की दिलचस्प फैक्ट्स एकत्र करने में लगभग दो वर्ष लगे। तीन सदस्यीय उबर फैक्ट्स टीम 24 घंटे फैक्ट्स ढूंढकर पोस्ट करती है। प्रति सप्ताह लगभग 37-50 हजार रु. की आमदनी तो फैक्ट्स गैलरी और अकाउंट पर शेयर किए जाने वाले दूसरे लिंक्स से ही हो जाती है। उबर फैक्ट्स का अपना एक ऐप भी है। इससे भी हर सप्ताह उन्हें 37 लाख रुपए कमाई के रूप में मिलते हैं। 2011 में लांच उबर फैक्ट्स अकाउंट को मिली साइरस, पेरिस हिल्टन, किम कार्दशियन आदि चिर-परिचित प्रसिद्ध लोगों सहित विश्व के 95 लाख से भी अधिक व्यक्ति फॉलो कर रहे हैं।

ट्विटर के जरिए पैसे कमा रहे हैं सेलिब्रेटी

ट्विटर कैम्पेन से जुड़े 50 हजार फॉलोअर्स वालों को एक ट्वीट के लिए 10 रुपए, 1 लाख फॉलोअर्स वालों को 20-30 रुपए प्रति ट्वीट मिलते हैं। मतलब जितने अधिक ट्वीट होंगे उतना ज्यादा पैसा मिलेगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली, बेंगलुरु आदि महानगरों में अनेक ऐसे लोग हैं जिनकी लगभग 25 हजार रुपए महीना आमदनी ट्वीट करने से ही आती है। तो यदि आपके भी बहुत अधिक फॉलोअर हो तो लगभग 50 हजार प्रतिमाह तक कमाने के लिए तैयार हो जाएं और ट्विटर को पैसा बनाने की मशीन बनाएं।

<strong>गूगल में नौकरी करनी है तो तैयार रहिए इन सवालों के लिए</strong>गूगल में नौकरी करनी है तो तैयार रहिए इन सवालों के लिए

बस इसके लिए आपको करना इतना भर है कि आप सामान्य ज्ञान, समाचारों तथा सामाजिक मुद्दों पर अद्यतन रहें। सदैव अपने इनोवेशन और क्रिएटिविटी के साथ ही ट्‍वीट करें जिससे दूसरे लोग उसे रीट्वीट करते रहें। ऐसा करने से आपके फॉलोअर्स की संख्या निश्चित ही बढ़ेगी। आपको जो भी फॉलो कर रहा हो, उसे आप भी फॉलो करिए।

यह भी स्मरण रखें कि प्रत्येक व्यक्ति को फॉलो न करें। कोशिश करें कि आपके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती जाए। अधिकांश ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर ट्वीट करने से तथा हैशटैग पर ट्वीट करने आपके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती जाएगी। चलिए हम आपको ट्विटर से पैसे कमाने का तरीका बताते हैं। सबसे पहले ट्विटर के उबर पेज पर जाकर अपना अकाउंट बना लीजिए। सबसक्रिप्शन ऑप्शन पर जाकर पर अपने आपको को रजिस्टर कर लें।

इसके बाद, आपको कुछ समय बाद ही रिवर्ट कोड मिल जाएगा। इसके बाद आप कोड के साथ अपने लिंक को शेयर करना आरंभ कीजिए। आरंभ में, ट्विटर आपके लिंक और उसके रेस्पांस पर स्टडी करता है। इसके बाद आपको रजिस्टर कर दिया जाएगा। ट्विटर से जुड़ी कंपनियां, सोशल रिएक्टर और फास्ट आपके लिंक्स को रजिस्टर कर लेंगी। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आपको डिटेल फॉर्म भरना पड़ेगा। इसके बाद आपको हर क्लिक करने पर पेमेंट मिलने की शुरूआत हो जाएगी।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
You could get paid as much as 647494 rs for one tweet! But before you flood the Twitter stream with 50 blasts and wait for your 32362 rs to roll in, we should clarify that you probably can’t make that kind of money in 140 characters of less.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X