कितने हाइटेक हैं मोदी के कमांडो ?

मोदी की सिक्‍योरिटी में लगे SPG कमांडो दस्‍ते न सिर्फ अपने तेज दिमाग के लिए जाने जाते हैं बल्‍कि वे तकनीकी रूप से हाइटेक भी होते हैं।

|

देश में प्रधानमंत्री पद के लिए एक खास तरह की सुरक्षा मुहैया कराई जाती है जो देश के हर प्रधानमंत्री को मिलती है, लेकिन नरेंद्र मोदी की सुरक्षा पर अगर हम नजर डालें तो हमारे पिछले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कई गुनी ज्‍यादा है। इसका सीधा कारण है ज्‍यादा दुश्‍मन अरे पूरी दुनिया की नजरों में मोदी छाए रहते हैं तो उनकी सुरक्षा भी तो उसी स्‍तर की होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए देश के सबसे तेज कमाडों दस्‍ते Special Protection Group (SPG)की सेवा ली जाती है। जो पलक झपकते ही एक्‍शन लेने के लिए जाने जाते हैं। चलिए अब बात करते हैं SPG की उन हाइटेक खूबियों के बारे में जिनकी मदद से वे हमेशा प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चाक चौबंद रहते हैं साथ ही ये भी जानेंगे मोदी के सुरक्षा दस्‍ते में और कौन सी हाइटेक खूबियां होती हैं।

मोदी का हाइटेक दस्‍ता

मोदी का हाइटेक दस्‍ता

नरेंद्र मोदी जिस कार से चलते हैं उसका नाम है बीएमडब्ल्यू 7 अब ये बताने की जरूरत नहीं ये कार फुल बुलेटप्रूफ होती है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं इस कार के पीछे भी एक कार होती है जिसमें हाई पॉवर के जैमर लगे होते हैं ये जैमर न सिर्फ आस-पास के सभी फोन सिगनल ब्‍लॉक कर देते हैं बल्‍कि 100 मीटर की दूरी पर रखे सभी विस्‍फोटक को भी निष्‍क्रिय कर देते हैं।

खास चश्‍में

खास चश्‍में

मोदी की सुरक्षा में जो एसपीजी के जवान चलते हैं वे खास तरह के चश्‍मे पहनते हैं जिनसे हमले के दौरान भी आसानी से देखा जा सकता है।

कितने हाइटेक होते हैं SPG के जवान

कितने हाइटेक होते हैं SPG के जवान

SPG के जवान कई तरह के हथियारों से लैस तो होते ही है साथ ही उनके पास कई हाइटेक यंत्र भी होते हैं जिससे वे आपस में कम्‍यूनिकेशन करने के साथ कई दूसरी एजेंसियों से भी जुड़े रहते हैं।

इयरप्‍लग

इयरप्‍लग

एसपीजी के जवानों को इयरप्‍लग दिए गए जाते हैं उनके सिग्‍नल को तोड़ना मुश्‍किल होता है यानी उन इयरप्‍लग में आ रही फ्रिक्‍वेंसी को कैच नहीं किया जा सकता है जिससे दुश्‍मन ये नहीं जान सकता कि वे आपस में एक दूसरे से क्‍या बातचीत कर रहे हैं।

कम्‍यूनिकेशन डिवाइस

कम्‍यूनिकेशन डिवाइस

हर ए‍क एसपीजी जवान के पास खास तरह की कम्‍यूनिकेशन डिवाइस होती है जिससे जवान एक दूसरे को निर्देश देते हैं, बाहर चाहे जितना भी शोर क्‍यों न हो रहा हो इस कंम्‍यूनिकेशन डिवाइस से आवाज फिल्‍टर होकर दूसरे जवान तक पहुंचती है। टेक्‍निकली कहे तो इसमें हाइ क्‍वालिटी वॉयस फिल्‍टर लगे होते हैं जो साफ आवाज फिल्‍टर करते हैं।

आने जाने वाले रूट की सिक्‍योरिटी

आने जाने वाले रूट की सिक्‍योरिटी

प्रधानमंत्री के सरकारी आवास तक जाने वाले रूट की सुरक्षा भी किसी किले से कम नहीं होती, प्रधानमंत्री का आवास 7 रेस कोर्स रोड पर स्‍थित है, जहां पर सीसीटीवी कैमरों की भरमार है, सूत्रों की मानें तो पुलिस ने इलेक्‍ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया ने 1,101 कैमरे उन जगहों पर लगाने के लिए कहा था जहां से प्रधानमंत्री ज्‍यादा गुजरते हैं।

सीसीटीवी कैमरे

सीसीटीवी कैमरे

इन रूटों में 60 ऐसे कैमरे हैं जिन्‍हें पैन, जूम किया जा सकता है यानी इन्‍हें कंट्रोल रूम से घुमाया या फिर जूम किया जा सकता है, इसके अलावा 170 कैमरे ऐसे है जो हाइमेगापिक्‍सल के हैं। 24 घंटे इन कैमरों से उन रूट्स पर हमेशा नजर रखी जाती है जिनसे प्रधानमंत्री हमेशा गुजरते हैं।

कौन सा फोन यूज़ करते हैं प्रधानमंत्री मोदी

कौन सा फोन यूज़ करते हैं प्रधानमंत्री मोदी

नरेंद्र मोदी किसी एक सर्विस प्रोवाइडर का नेटर्वक नहीं यूज़ करते उनका नेटर्वक स्‍टेशन काफिले के साथ चलता है, जिस डिवाइस से वो बात करते हैं उसका कोई IMEI नंबर नहीं होता जिससे उसकी लोकेशन ट्रैक करना नामुमकिन है। इसके अलावा बात करने के लिए उनका फोन कस्‍टमाइज किया हुआ होता है यानी उसमें तकनीकी रूप से कई फेरबदल किए जाते हैं ताकि उसे कोई हैक न कर सके, वहीं फोन में कॉल और एसएमएस जैसे बेसिक फीचर ही होते हैं ताकि वो ज्‍यादा सुरक्षित रहे।

कौन सा नेटर्वक यूज करते हैं मोदी

कौन सा नेटर्वक यूज करते हैं मोदी

कई लोगों के मन में ये सवाल हमेशा उठता रहता है कि आखिर मोदी कौन सा फोन नेटर्वक यूज़ करते है, ज्‍यादातर का मानना है बीएसएनएल का नेटर्वक वे यूज़ करते हैं लेकिन प्रधानमंत्री का नेटर्वक अपने आप में ही अलग होता है, वे किसी भी समय किसी भी नेटर्वक में दाखिल हो सकते हैं, SPG की देखरेख में ये सब होता है।

कितना सुरक्षित  रहता है प्रधानमंत्री का फोन नेटर्वक

कितना सुरक्षित रहता है प्रधानमंत्री का फोन नेटर्वक

दुनिया के सबसे उम्‍दा मिलिट्री ग्रेड का इनक्रिप्‍शन इस नेटर्वक के लिए यूज़ किया जाता है जिसे तोड़ना नामुमकिन होता है। इसके अलावा इसकी लोकेशन किसी भी समय बदली जा सकती है।

बिना सिम के होता है फोन

बिना सिम के होता है फोन

नरेंद्र मोदी जिस फोन का प्रयोग बात करने के लिए करते हैं उसमें सिम की तरह कोई भी चिप नहीं होती बल्‍कि ये अपने अलग नेटर्वक पर काम करता है, अगर कोई इस नेटर्वक में घुसने की कोशिश करता है तो उसकी पूरी छानबीन की जाती है। ये नेटर्वक इतना सुरक्षित होता है कि हर 1 सेकेंड में ये बदलता रहता है जिससे इसे ट्रैक करना किसी भी हैकर के लिए नामुमकिन होता है।

नरेंद्र मोदी कौन सा फोन यूज़ करते हैं

नरेंद्र मोदी कौन सा फोन यूज़ करते हैं

शायद ही इस सवाल का जवाब किसी के पास हो या फिर हो सकता है मोदी जी के पास कोई फोन ही नहीं है, वैसे अगर तस्‍वीरों में देखें तो उन्‍हें कई मौकों पर आइफोन यूज करते हुए देखा गया है लेकिन ऑफिस से लेकर विदेशी यात्राओं के दौरान उनके मॉडल बदले हुए थे इसलिए ये कहना मुश्‍किल है आखिर वो कौन सा फोन यूज करते हैं।

ओबामा कौन सा लैपटॉप यूज करते थे

ओबामा कौन सा लैपटॉप यूज करते थे

आप सोंच रहे होंगे ओबामा मैकबुक के अलावा और कौन सा लैपटॉप यूज़ करते होंगे लेकिन नहीं, जब ओबोमा प्रेसिडेंट थे तो वे Dell Latitude E6420 लैपटॉप यूज़ करते थे हालाकि ये पूरी तरह से कस्‍टमाइज लैपटॉप था जिसमें ढेरों सिक्‍योरिटी फीचर थे।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Prime Minister Narendra Modi gave jitters to his security detail when he suddenly stopped before boarding his car following his Independence Day speech at the Red Fort and moved into a children's enclosure.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X