5 स्टेप्स में सीखें, Whatsapp पर कैसे करें Auto-reply

By Neha
|

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप दुनियाभर में मौजूद यूजर्स के बीच पॉपुलर है। यूजर्स के बीच इस ऐप की पॉपुलरिटी बनाए रखने के लिए कंपनी वॉट्सएप को लगातार फीचर्स अपडेट कर रही है। वॉट्सएप पर हाल ही में डिलीट फॉर ऑल, ग्रुप वीडियो कॉलिंग और लोकेशन शेयर जैसे फीचर्स आए हैं।

 
5 स्टेप्स में सीखें, Whatsapp पर कैसे करें Auto-reply

यूजर्स जानते ही होंगे कि वॉट्सएप पर अभी तक ऑटो रिप्लाई का फीचर नहीं आया है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप वॉट्सएप पर आटो रिप्लाई ऑप्शन यूज कर सकते हैं। यानी अपने फोन को बिना छुए अपने किसी भी दोस्त या परिवार वाले को रिप्लाई कर सकते हैं।

पढ़ें- Tech Bulletin: टेक की दुनिया का वीकली अपडेट

स्टेप 1-

स्टेप 1-

वॉट्सएप पर ऑटो रिप्लाई करने के लिए आपको Auto-reply for WhatsApp ऐप डाउनलोड करना होगा। ये एक फ्री ऐप है, जो आपको गूगल प्लेस्टोर पर मिल जाएगा।

स्टेप 2-

स्टेप 2-

इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें। यहां आपसे नोटिफिकेशन Read करने की परमीशन मांगी जाएगी। इसे Ok कर दें।

मार्केट में खुलेआम बिक रहे हैं नकली मैमोरी कार्ड, ऐसे करें पहचानमार्केट में खुलेआम बिक रहे हैं नकली मैमोरी कार्ड, ऐसे करें पहचान

स्टेप 3-
 

स्टेप 3-

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Auto-reply for WhatsApp को ऑन करने का विकल्प आएगा। इसे ऑन कर दें। अब Allow पर क्लिक कर दें।

स्टेप 4-

स्टेप 4-

इसके बाद नीचे एक + का साइन दिया गया होगा। इसे क्लिक करें। यहां से आप अपने फोन में मौजूद किसी भी कॉन्टेक्ट को एड कर सकते हैं।

20100 mAh बैटरी वाले ये हैं दमदार 5 पावर बैंक, कीमत 1500 रुपए से शुरू20100 mAh बैटरी वाले ये हैं दमदार 5 पावर बैंक, कीमत 1500 रुपए से शुरू

स्टेप 5-

स्टेप 5-

अगर आप सभी कॉन्टेक्ट्स के मैसेज का ऑटो रिप्लाई करना चाहते हैं, तो सबसे ऊपर दिए गए ऑप्शन Auto-reply for all messages को ऑन कर दें। इस ऑप्शन को ऑन करने के बाद नीचे मैसेज का ऑप्शन नजर आएगा। यहां मैसेज कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
How To Send Automatic Reply from Whatsapp. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X