इतनी आसानी से अब पबजी मोबाइल को पीसी पर भी खेलें

|

बच्चों से लेकर बड़ों तक में पबजी का काफी क्रेज़ देखने को मिलता है। खासतौर पर जब से पबजी मोबाइल की लॉन्चिंग हुई है तब से लोगों में इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है। पबजी मोबाइल की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने पबजी का पबजी मोबाइल लाइट वर्जन भी लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस वक्त पबजी सबसे ज़्यादा खेले जाने गेम्स की टॉप लिस्ट में शामिल है।

PlayerUnknown

जानकारी हो कि पबजी और PlayerUnknown Battlegrounds एक रियल टाइम मल्टीप्लेयर शूटर गेम है, जिसे पबजी कॉर्पोरेशन और चीनी टेनसेंट गेम्स ने पिछले साल लॉन्च किया है। ये है एडवेंचर्स गेम है और PlayerUnknown गोस्ट होटल बैटल रॉयल गेम पर बेस्ड है। गेम में यूजर्स के लिए कई दिलचस्प फीचर्स दिए गए हैं। जैसे यूजर्स इसमें वेपन्स का कंट्रोल, पैरासूट, हथियार कलेक्ट करना आदि। प्लेयर्स इनमें वेपन्स को कलेक्ट करते हैं जिसकी मदद से उन्हें दूसरे प्लेयर्स को मारना होता है। गेम के अंत में जो भी टीम बचती है वो गेम की विजेता टीम होती है।

PUB Emulator

सामने आया है कि कुछ यूजर्स को ये गेम स्मार्टफोन से ज़्यादा पीसी पर खेलना पसंद है। हालांकि पबजी का पीसी वर्जन भी उपलब्ध है लेकिन वे काफी ज़्यादा हैवी है। जिसके कारण पीसी की परफ़ॉर्मेंस खराब हो जाती है। इसी समस्या तो देखते हुए PUB Emulator लॉन्च किया गया जिसे टेनसेंट गेम्स ने पेश किया है।

इसे टेनसेंट गेमिंग बडी का भी नाम दिया गया है। इसकी खास बात है कि आप इसमें एम्यूलेटर की मदद से पबजी मोबाइल को पीसी पर की-बोर्ड और माउस से सहारे खेल सकते हैं। ये एम्यूलेटर खास तौर पर डिजाइन किया गया है ताकि पीसी रिसोर्स को यूटिलाइज किया जा सकें। बता दें कि बीटा फेज हैं लेकिन इसकी परफॉर्मेंस काफी शानदार है।

PUBG Mobile पीसी पर कैसे इस्तेमाल करें

PUBG Mobile पीसी पर कैसे इस्तेमाल करें

पबजी मोबाइल को पीसी पर इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। सबसे पहले यूजर्स https://gameloop.fun/game/fps/pubg-mobile-for-pc/index.html वेबसाइट पर क्लिक करें।

PUBG Mobile

1) वेबसाइट विजिट करने के बाद आपको डाउनलोड का बटन दिखाई देगा। डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
2) अब आप इंस्टॉलर को रन करें और गेम इंस्टॉल करें।
3) जब गेम इंस्टॉल हो जाएं तो स्टार्ट बटन पर क्लिक करें।
4) अब आपको गेम इंस्टॉल होने के बाद स्टार्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
5) इसके बाद गेमिंग बडी ऑटोमेटिक ही गेम डाउनलोड कर लेगा।
6) जब आपका गेम डाउनलोड हो जाए, तो आप प्ले पर क्लिक करें और गेम खेलना शुरू करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
PUBG has taken the tag of the most popular battle royale game all around the world. It would be okay to say that it is perhaps the most popular game even, trending on the top list for several months now.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X