Gmail ऐप से Google Meet टैब को कैसे रिमूव करें?

|

कोविड-19 के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स काफी पॉपुलर हो रही हैं। ऐसे में ज़ूम ऐप को सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जा रहा था लेकिन जूम को टक्कर देने के लिए जीमेल मीट को लॉन्च किया गया। बता दें कि गूगल ने अपने प्लेटफॉर्म Hangouts Meet को ही Google Meet का नाम दिया है।

गूगल का नया फीचर

गूगल का नया फीचर

हाल ही में, गूगल ने नए फीचर को रोल आउट किया था जिसके मुताबिक Google Meet का बटन जीमेल पर इंटिग्रेट किया गया था। इस बटन के जीमेल पर उपलब्ध होने से यूज़र्स आसानी से एक सिंगल क्लिक में ही गूगल मीट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लोगों को हुई परेशानी

लोगों को हुई परेशानी

वहीं, जीमेल अपनी ऐप में एक नया अपडेट लेकर आई। अब जीमेल के कंपोज बटन के ठीक नीचे गूगल मीट के बड़े से बटन को एड किया गया है। ऐसे में कई यूज़र्स इससे काफी परेशान हो गए हैं और इसकी काफी शिकायतें भी आ रही हैं।

गूगल मीट का अलग इस्तेमाल करना चाहते हैं...?

गूगल मीट का अलग इस्तेमाल करना चाहते हैं...?

ऐसे में अगर आपको ये अपडेट पसंद नहीं है और आप चाहते हैं कि गूगल मीट और जीमेल दो अलग अलग ऐप्स की तरह काम करें तो आप ऐसा कर सकते हैं। आपको सिर्फ नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और आप आसानी से गूगल मीट टैब को जीमेल इनबॉक्स से रिमूव कर सकेंगे।

जीमेल से गूगल मीट टैब को कैसे रिमूव करें

जीमेल से गूगल मीट टैब को कैसे रिमूव करें

सबसे पहले आपके लिए ये जानना ज़रूरी है कि सभी यूज़र्स अपनी जीमेल ऐप पर गूगल मीट टैब नहीं देख सकते हैं। क्योंकि फिलहाल गूगल मीट टैब सिर्फ उन यूज़र्स को अपीयर हो रहा है जिनके डिवाइस में paid G Suite अकाउंट है। वहीं, अगर आप जीमेल को कम्प्यूटर ब्राउज़र पर इस्तेमाल कर रहे हैं तो मीट टैब आपको बाईं ओर दिखाई देगा। तो चलिए अब जानते हैं जीमेल से गूगल मीट कैसे रिमूव करें।

स्मार्टफोन में जीमेल से गूगल मीट टैब कैसे हटाएं

स्मार्टफोन में जीमेल से गूगल मीट टैब कैसे हटाएं

स्टेप 1- अपने फोन में जीमेल ओपन करें > hamburger icon पर टैप करें > Settings में जाएं।

स्टेप 2- आगे बढ़ने के लिए अपने ईमेल एड्रेस पर टैप करें। अगर आपके पास मल्टीपल जीमेल अकाउंट हैं तो आपको अलग अलग ईमेल एड्रेस पर टैप करें मीट टैब को डिसेबल करना होगा।

स्टेप 3- अब नीचे स्क्रॉल करें और मीट टैब को लोकेट करें> वीडियो कॉलिंग के लिए Show the Meet tab को अनचेक करें।

स्टेप 4- ऐसा करने के बाद, आपकी जीमल ऐप फिर से पुराने डिजाइन में रिवर्ट हो जाएगी।

वेब में जीमेल से गूगल मीट टैब कैसे हटाएं

वेब में जीमेल से गूगल मीट टैब कैसे हटाएं

स्टेप 1- अपने कम्प्यूटर में जीमेल ओपन करें > cog icon पर क्लिक करें और सेटिंग्स ओपन करें।

स्टेप 2- Chat and Meet पर क्लिक करें > मेन मेन्यू से Hide the Meet section को इनेबल करें।
बस इतना सा करने से आपके जीमेल से गूगल मीट टैब डिसेबल हो जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Gmail brought a new update to its app. Now the big button of Google Meat has been added just below the Compose button of Gmail. If you want Google Meat and Gmail to work like two different apps then you can do so. All you have to do is follow the steps given below and you will be able to easily remove the Google Meet tab from Gmail inbox.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X