गूगल लेंस पलभर में गणित के हर सवाल का हिंदी में करेगा हल

|

अगर आपको गणित के सवाल हल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो गूगल पलक झपकते ही आपकी इस समस्या का समाधान कर देगा। आप बस अपने सवाल की फोटो खींचनी है तो आपको उसका हल मिल जाएगा। आइए गूगल के इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते है।

 
गूगल लेंस पलभर में गणित के हर सवाल का हिंदी में करेगा हल

गूगल ने अपने 'L10n'इवेंट में भारत की स्थानीय भाषाओं के यूजर्स के लिए कई फीचर्स की घोषणा की है। इन फीचर्स की मदद से यूजर्स को ट्रांसलिटरेशन में काफी आसानी मिलेगी। गूगल ने बताया है कि वह ऐसे फीचर्स को इनमें शामिल कर रहा है, जिससे अलग-अलग भाषाओं में सर्च नतीजों और गूगल मैप पर नेविगेट करने में आसानी होगी। इसके अलावा, यूजर्स हिंदी में भी गणित के सवालों को हल करना सीख सकेंगे।

 

गूगल लेंस करेगा कमाल

यूज़र्स को गूगल लेंस के जरिए गणित के सवालों की फोटो क्लिक करनी होगी। इसके बाद उन्हें उसका हल करना भी सिखाया जाएगा। गूगल इसके लिए सबसे पहले लेंस की इमेज को एक क्वेरी में कंवर्ट करता है उसके बाद स्टेप बाय स्टेप उसको हल करता है।

गूगल इंडिया के कंट्री हेड और उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ने अपने वर्चुअल प्रोग्राम में नए फीचर के बारे में कहा कि गूगल ने इंटरनेट पर स्थानीय भारतीय भाषाओं के कंटेंट के इस्तेमाल, संवाद और रचनात्मकता से जुड़ी चुनौतियों को दूर करने के लिए इन विशेषताओं को जोड़ा है।

इसके गूगल के यूज़र्स को भाषा को लेकर किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। यूज़र्स किसी भी भाषा का हो, उसे इससे मदद मिलेगी। इवेंट के दौरान गूगल ने चार नए लैंग्वेज फीचर का एलान किया है। नए फीचर्स गूगल प्रोडक्ट्स में और अधिक भारतीय भाषाओं के लिए सपोर्ट जोड़ती हैं। उसने अपने नए बहुभाषी मॉडल के लिए MuRIL (मल्टी लैंग्वेज रिप्रजेंटेशन फॉर इंडियल लैंग्वेज) की भी घोषणा की।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you face problems in solving mathematics questions, then Google will solve your problem in the blink of an eye. If you just want to take a picture of your question then you will get a solution. Let's know about this feature of Google in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X