इंटरनेट की दुनिया में साइबर क्राइम से ऑनलाइन सुरक्षित कैसे रहें

|

आजकल पूरी दुनिया में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है। इंटरनेट ने लोगों की जिंदगी काफी आसान कर दी है। इंटरनेट की वजह से लोग मिनटों में दुनिया के हर कोने की ख़बर जान सकते हैं। दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी दूसरे कोने पर बैठे लोगों से सेकेंड में कनेक्ट हो सकते हैं। ऐसी बहुत सारी चीजें इंटरनेट के जरिए हम बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

 
इंटरनेट की दुनिया में साइबर क्राइम से ऑनलाइन सुरक्षित कैसे रहें

अब धीरे-धीरे इंटनरेट यूज़ करने का दायरा भी बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में लोगों के सामने सुविधाओं के साथ-साथ समस्याएं भी खड़ी हो गई है। इंटरनेट यूज़ करने में सबसे बड़ी समस्या सिक्यूरिटी का है। आप इंटरनेट को सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन दुनिया भर में मौजूद हैकर्स आपका पसर्नल डेटा हैक करने की कोशिश में लगे रहते हैं। ऐसे में आप कैसे इन समस्याओं से बच सकते हैं और सुरक्षित होकर इंटरनेट यूज़ कर सकते हैं।

फोन को लॉक जरूर करें

फोन को लॉक जरूर करें

अगर आप इंटरनेट पर हमेशा सुरक्षित रहना चाहते हैं तो लॉक का इस्तेमाल जरूर करें। हर स्मार्टफोन में लॉक का ऑप्शन जरूर होता है। ज्यादातर यूज़र्स लॉक लगाकर रखते हैं लेकिन आज भी ऐसे कुछ लोग हैं जो पासवर्ड या पैटर्न नहीं लगाते हैं। आप अपने फोन में भी किसी भी तरह का पासवर्ड लगाकर जरूर रखें और कुछ दिनों के बाद उसे बदलते रहें।

ऐसे में अगर आपका स्मार्टफोन कहीं खो जाए या किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ में पड़ जाए तो भी आपका पर्सनल डेटा सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा लॉक लगाने के एक और फायदा है कि आप अपने फोन को किसी दूसरे फोन से ढूंढ भी सकते हैं। खोया हुआ फोन ढूंढने के लिए काफी सारे ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं।

ऐप्स को पर्मिशन देनें से पहले डीटेल्स पढ़ें:-
 

ऐप्स को पर्मिशन देनें से पहले डीटेल्स पढ़ें:-

आपने अक्सर देखा होगा कि जब आप कोई नया ऐप अपने फोन में डाउनलोड करते हैं तो वो ऐप आपसे कई तरह के पर्मिशन्स मागंता है। ऐसे में यूज़र्स जल्दबाजी में उन सभी पर्मिशन को Allow कर देते हैं। यूज़र्स डीटेल्स नहीं पढ़ते कि ऐप को आपके फोन की पर्मिशन क्यों चाहिए। इसमें ऐप्स आपके फोन के कॉन्टेक्ट लिस्ट, कैमरा, गैलेरी जैसी कई चीजों की पर्मिशन मांगता है।

यह भी पढ़ें:- Instagram की इन पांच ट्रिक्स को सीखकर बन जाएं एक्सपर्टयह भी पढ़ें:- Instagram की इन पांच ट्रिक्स को सीखकर बन जाएं एक्सपर्ट

जब यूज़र्स पर्मिशन दे देते हैं तो वो ऐप आपके उन सभी डेटा को एक्सेस कर सकता है जिसकी पर्मिशन आपने उसे दी है। ऐसे में ये काफी जरूरी है कि आप किसी भी ऐप को पर्मिशन देने से पहले उसका रिव्यू जरूर पढ़ें कि वाकई में उसे आपके उन डेटा पर्मिशन की जरूरत है या नहीं।

Google Play Protect से डाउनलोड करें ऐप

Google Play Protect से डाउनलोड करें ऐप

किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप Google Play Protect का इस्तेमाल करें। अगर आप कहीं और या किसी साधारण ऐपीके फाइल के जरिए अपने फोन में कोई ऐप डाउनलोड करते हैं तो वो आपके पर्सनल डेटा के लिए काफी खतरनाक साबित बो सकता है। ऐसे में आप Google Play Protect के जरिए किसी भी ऐप को डाउनलोड करें। ये ऐप बैकग्राउंड में स्कैन करता रहता है।

अगर आपके ऐप ढूंढने के दौरान कोई बेकार या हानिकारक ऐप मिल भी जाए तो Google Play Protect उसको हटा भी देता है। लिहाजा अगर आप एंड्रॉयड या एप्पल कोई भी स्मार्टफोन यूज़ करते हैं तो ऐप को इसी के जरिए डाउनलोड करें या किसी भी ऑफिसियल सिक्यूर प्लेटफॉर्म के जरिए करें।

फेक न्यूज़ से बचें

फेक न्यूज़ से बचें

आपके फोन में मौजूद फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम जैसी ऐप्स में काफी सारे फेक न्यूज़ भी आते होंगे। बहुत सारे यूज़र्स को एक नज़र में देखकर सभी न्यूज़ सही लगती है और वो उसपर भरोसा कर लेते हैं। उदाहरण के तौर पर आपके पास किसी फेक न्यूज़ के जरिए कोई लिंक आया कि "इस लिंक को क्लिक करें और घर बैठे लाखों कमाएं"।

इस तरह की हेडिंग को देखकर काफी लोग तुरंत क्लिक कर देते हैं कई बार उस लिंक के जरिए आपके स्मार्टफोन का पर्सनल डेटा कहीं और शेयर हो जाता है। इस वजह से किसी भी लिंक को क्लिक करने से पहले आप न्यूज़ के बारे में जांच करें। फेक न्यूज़ का सिलसिला काफी बढ़ गया है इसलिए बिना फेक न्यूज़ को पहचाने किसी भी

गूगल अकाउंट का सिक्यूरिटी चेकअप करें

गूगल अकाउंट का सिक्यूरिटी चेकअप करें

किसी भी यूज़र्स के लिए सबसे ज्यादा जरूरी उसका गूगल अकाउंट होता है। आमतौर पर यूज़र्स अपने गूगल अकाउंट को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं इसलिए वो उसमें कोई भी आसान सा पासवर्ड लगा देते हैं और उसे काफी वक्त तक बदलते भी नहीं है। ऐसे में आपका सारा पर्सनल डेटा चुटकी में चोरी यानि हैक हो सकता है क्योंकि आपकी ज्यादातर जरूरी चीजें गूगल अकाउंट से कनेक्ट होती हैं।

इस खतरे से बचने के लिए यूज़र्स को लगातार अपने गूगल अकाउंट का सिक्यूरिटी चेक करते रहना चाहिए। इससे आपको पता चलेगा कि आपके पासवर्ड में कहां-कहां लीक या लूप होल सकते हैं। इस वजह से गूगल अकाउंट का सिक्यूरिटी चेकअप काफी जरूरी है जो आपको निरतंर अतंराल पर करते रहना चाहिए। इसके अलावा आप अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड काफी स्ट्रांग बनाए और उसे निरतंर बदलते रहे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now the gradual use of the Internet is increasing. The biggest problem in using the Internet is security. You want to use the Internet safely but Hackers present throughout the world are busy trying to hack your personal data. In this way how can you avoid these problems.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X