क्‍या आपने ट्राई किया फेसबुक का नया इंटरफेज़ अगर नहीं तो आज ही करें

By Gizbot Bureau
|

फेसबुक ने अपने डेस्‍कटॉप वर्जन का नया इंटरफेज़ पेश किया है जिसमें आपको बड़ा और बोल्‍ड व्‍यू मिलेगा, नए डेस्‍कटॉप इंटरफेज़ को बदलना काफी आसान है अगर आपको नया लुक पसंद नहीं आता तो वापस पुराने लुक में भी जा सकते हैं। चलिए जानते हैं किस तरह से फेसबुक में पुराने लुक से नए लुक में शिफ्ट हो सकते हैं।

 
क्‍या आपने ट्राई किया फेसबुक का नया इंटरफेज़ अगर नहीं तो आज ही करें
1- सबसे पहले अपने डस्‍कटॉप पर फेसबुक ओपेन करें और उसमें लॉगइन करें

2- इसके बाद राइट साइड में नीचे की ओंर दिए गए निशान पर क्‍लिक करें और “Switch To New Facebook” ऑप्‍शन पर जाकर क्‍लिक करें, आपका पेज रिफ्रेश हो जाएगा और नया लुक लोड हो जाएगाा।

 

पढ़ें: वनप्‍लस 8 सीरीज़ में पहली बार मिलेगी वायरलेस सुपर फास्‍ट चार्जिंग

3- अगर आप पहली बार फेसबुक में नए लुक को लोड कर रहे हैं तो एक वेलकप मैसेज भी आएगा, फेसबुक का कहना है रीडिज़ाइन न सिर्फ पेज को जल्‍दी लोड करने में मदद करेगी बल्‍कि पहले से बड़े टेक्‍ट और साफ लुक भी यूज़र को मिलेगा। इसके अलावा फेसबुक ने डार्क मोड का ऑप्‍शन भी दिया है जिसे इनेबल करने के बाद आखों में ज्‍यादा जोर भी नहीं पड़ेगा।

इस अपडेट के बाद फेसबुक इंटफेज़ में ग्रुप टेब और न्‍यूज फीड में भी थोड़ा बदलाव आपको मिलेगा।

4- इसके बाद अगली बटन पर क्‍लिक करें

नए इंटफेज में जाने से पहले आपको ट्रैडीशनल लाइट मोड और नए डार्क मोड में से कोई एक ऑप्‍शन सलेक्‍ट करना होगा।

फेसबुक डार्क थीम अगर आपको पसंद नहीं है तो वापस लाइट मोड में थीम स्‍विच कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Facebook’s desktop website is getting a visual overhaul that almost everyone can access. Update to this brand new, less cluttered design with the click of a button. But don’t worry, if you don’t like the change, you switch back to the classic interface if you want to keep the social media you know.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X