Google Meet का इस्तेमाल कैसे करें

By Gizbot Bureau
|

कोरोना काल के चलते लोगों को घर में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है। हालांकि, कुछ लोग घर पर रहने का मज़ा ले रहे हैं। हमारे दूर बैठे करीबी दोस्त-यारों या रिश्तेदारों से हम मिल तो नहीं सकते ऐसे में वीडियो कॉलिंग ही उनसे जुड़े रहने का एक मात्र सहारा है। लॉकडाउन के शुरूआत से ही लोगों ने कई वीडियो कॉलिंग की सुविधा देने वाले ऐप्स का इस्तेमाल किया। हम आज आपको एक ऐसे ऐप के बारें में बताएंगे जिसके चलते आपको किसी अन्य ऐप का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।

क्या है यह नया ऐप

क्या है यह नया ऐप

हम यहां किसी अन्य ऐप की नहीं बल्कि Google Meet App की बात कर रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि इस ऐप के जरिए आप एक साथ करीबन 250 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। वहीं आप अपने ऑफिस के कार्यों के लिए या मीटिंग लेने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप Google Meet App को अपने फोन या लैपटॉप दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें, पहले इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको निर्धारित राशि का भुगतान करना पड़ता था लेकिन अप इस ऐप को कंपनी द्वारा सभी के लिए मुफ्त कर दिया गया है। इस ऐप का इस्तेमाल घर का कोई भी सदस्य बड़ी आसानी से कर सकता है। तो चलिए जानते हैं कि यह ऐप कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसे करें ऐप का इस्तेमाल

कैसे करें ऐप का इस्तेमाल

1. इस ऐप को आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
2. डाउनलोड करने के बाद Continue पर क्लिक करें।
3. ऐप को खोलने के बाद इसे अपने Gmail अकाउंट से लॉग इन करें।
4. ऐप में आपको New Meeting, Meeting Code का ऑप्शन मिलता है।
5. न्यू मीटिंग में आप नई मीटिंग शुरू कर सकते हैं वहीं, मीटिंग कोड के जरिए आप अन्य मीटिंग ज्वाइंन कर सकते हैं।

ऐप

6. इस ऐप के जरिए ऑफिस की खास प्रशेनटेशन देने के लिए स्क्रीन को शेयर किया जा सकता है।
7. अन्य किसी भी ऐप की तरह आपको भी इस ऐप में म्यूट, वीडियो ऑफ, किसी को मीटिंग से बाहर करने का ऑप्शन मिलता है।
8. ऐप में चैट बॉक्स का अलग ऑप्शन भी दिया गया है।
9. ऐप को स्कूल की पढ़ाई के लिए भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
10. आपको बस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए मीटिंग कोड को शेयर या इस्तेमाल करना पड़ेगा।

गूगल का नया फीचर

गूगल का नया फीचर

हाल ही में, गूगल ने नए फीचर को रोल आउट किया था जिसके मुताबिक Google Meet का बटन जीमेल पर इंटिग्रेट किया गया था। इस बटन के जीमेल पर उपलब्ध होने से यूज़र्स आसानी से एक सिंगल क्लिक में ही गूगल मीट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गूगल मीट का अलग इस्तेमाल करना चाहते हैं...?

गूगल मीट का अलग इस्तेमाल करना चाहते हैं...?

ऐसे में अगर आपको ये अपडेट पसंद नहीं है और आप चाहते हैं कि गूगल मीट और जीमेल दो अलग अलग ऐप्स की तरह काम करें तो आप ऐसा कर सकते हैं। आपको सिर्फ नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और आप आसानी से गूगल मीट टैब को जीमेल इनबॉक्स से रिमूव कर सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
If we cannot meet our close friends or friends or relatives sitting away, then video calling is the only support to stay connected with them. Since the beginning of the lockdown, people have used many video calling apps. Today, we will tell you about an app due to which you will not have to use any other app.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X