अपने स्‍मार्टफोन को कैसे बनाए टीवी का रिमोट, कॉल के साथ कंट्रोल करें डिवाइस

By Rahul
|

रिमोट कंट्रोल यानी एक ऐसी डिवाइस जिसकी मदद से आप किसी दूसरे गैजेट को कंट्रोल कर सकते हैं। जैसे टीवी रिमोट, कार रिमोट, होम एप्‍लाईसेंस रिमोट, लेकिन अलग-अलग डिवाइसेस को कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग रिमोट प्रयोग करने से अच्‍छा है एक ऐसा रिमोट हो जिसकी मदद से हम सभी डिवाइसेस कंट्रोल कर सके।

इसे हम यूीनीवर्सल रिमोट कंट्रोल भी कहते हैं। बाजार में आपको कई यूनीवर्सल रिमोट कंट्रोल मिल जाएंगे लेकिन अगर आपके पास एक अच्‍छा स्‍मार्टफोन है तो उसे भी रिमोट कंट्रोल की तरह प्रयोग किया जा सकता है। बस इसके लिए आपको अपने स्‍मार्टफोन में कुछ एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल करनी होंगी।

Crestron Mobile Pro

Crestron Mobile Pro

होम आटोमेशन बनाने वाली कंपनी केस्‍ट्रॉन भी मोबाइन रिमोट कंट्रोल एप्‍लीकेशन प्रोवाइड कराती है जिसकी मदद से आप अपने फोन को रिमोट कंट्रोल की तरह प्रयोग कर सकते हैं। एप्‍लीकेशन वाईफाई की मदद से कनेक्‍ट होकर होम एप्‍लाइसेंस को कंट्रोल करती है। एंड्रायड यूजरों लिए एप्‍लीकेशन दो वर्जनों में उपलब्‍ध है जिसमें पहला वर्जन फ्री है वहीं दूसरे वर्जन प्रो को डाउनलोड करने के लिए 5,000 रुपए देने होंगे। इसके अलावा एप्‍लीकेशन को आईट्यून्‍स से भी डाउनलोड किया जा सकता है। एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्‍लिक करें।

Gmote
 

Gmote

पीसी को कंट्रोल करने के लिए आप अपने स्‍मार्टफोन में जीमोट एप्‍लीकेशन फ्री में इंस्‍टॉल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में जीमोट क्‍लाइंट एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल करनी होगी इसके बाद अपने पीसी में जीमोट सर्वर इंस्‍टॉल करना होगा। सर्वर इंस्‍टॉल होने के बाद आप अपने फोन से पीसी को कंट्रोल कर सकते हैं। एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्‍लिक करें।

टच माउस एप्‍लीकेशन

टच माउस एप्‍लीकेशन

लॉजिटेक की नई एप्‍लीकेशन से आप अपने आईफोन और आईपॉड टच को आप अपने पीसी के कीबोर्ड और ट्रैक पैड की तरह प्रयोग कर सकते हैं। टच माउस को वाईफाई की मदद से प्रयोग किया जा सकता है। एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्‍लिक करें।

Remote Mouse

Remote Mouse

रिमोट माउस एप की मदद से आप अपने फोन को वॉयरलेस रिमोट कंट्रोल में बदल सकते हैं। एप में टच कीबोर्ड, टच पैड जैसे कई फीचर दिए गए हैं। यानी रिमोट माउस की मदद से आप अपने फोन को प्रेजेंटेशन के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

LG TV Remote

LG TV Remote

एलजी टीवी रिमोट एप्‍लीकेशन को आप अपने फोन में इंस्‍टॉल करके एलजी टीवी के अलावा कई दूसरी एप्‍लाइंसेस कंट्रोल कर सकते हैं, एलजी टीवी रिमोट आईओएस और एंड्रायड दोनों प्‍लेटफार्म में डाउनलोड की जा सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Believe it or not, you can actually use your smartphone as a universal remote from the equipment attached to your phone to the device you want to control.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X