कुछ अनोखे सोलर गैजेट जो भविष्‍य में आपको उर्जा देंगे

|

हम रोज कई ऐसे गैजेटों का प्रयोग करते हैं जिनमें एनर्जी के लिए इलेक्‍ट्रिक या फिर बैटरी पॉवर की जरूरत पड़ती है जैसे कैमरा, टार्च, सेलफोन, एमपी3 प्‍लेयर इन सभी गैजेटों को हमें रोज चार्ज भी करना पड़ता है, लेकिन उस दिन क्‍या होगा जब हमारे पास बिजली बनाने के सभी साधन खत्‍म हो जाएंगे। वैज्ञानिक भी सोलर एनर्जी को भविष्‍य में उर्जा का सबसे बड़ा श्रोत मानते हैं।

हालाकि वैज्ञानिकों ने ऊर्जा के कई दूसरे श्रोतों के बारे में पता लगाया है लेकिन उनमें से सोलर एनर्जी सबसे कारगर ऊर्जा का श्रोत है। खैर अगर सोलर गैजेटों की बात करें तो मार्केट में कई सोलर गैजेट उपलब्‍ध हैं।

लेकिन कुछ लोग सोलर गैजेटों को लेकर भविष्‍य के नजरिए को बदलना चाहते हैं, होसुंग जुंग, सियोबिजन ली और यंगू डू सोलर एनर्जी पर कुछ ऐसे गैजेट और दूसरी चीजों की डिजाइन बनाने में लगे हैं जो भविष्‍य में लोगों को आसानी से उर्जा दे सकेंगे।

Self-Energy Converting Sunglasses

Self-Energy Converting Sunglasses

ये सन ग्‍लासेस कोई साधारण ग्‍लासेस नहीं है इनमें सोलर ग्‍लास लगे हुए हैं जो धूप में चलने चार्ज हो जाते है इसके बाद आप इससे दूसरी डिवाइसेस चार्ज कर सकते हैं

solar powered printer

solar powered printer

सोलर पैनल प्रिंटर को आप कहीं भी प्रयोग कर सकते है। इस प्रिंटर में सोलर सेल लगे हुए हैं जो चार्ज होने के बाद प्रिंटर को पॉवर देते हैं जिसकी मदद से आप कई प्रिंट निकाल सकते हैं।  

Solar Camera Strap
 

Solar Camera Strap

सोलर कैमरा स्‍ट्रैप की मदद से आप अपने कैमरे की चार्जिंग को लेकर बिल्‍कुल बेफ्रिक हो जाएं क्‍योंकि ये कोई साधारण स्‍ट्रैप नहीं हैं इसमें सोलर सेल लगे हुएं है जिसकी मदद से आप कभी भी अपना कैमरा चार्ज कर सकते हैं। 

solar Traffic lights

solar Traffic lights

भविष्‍य में ये सोलर लाइट आपको हर जगह दिखेंगी, क्‍योंकि ये लाइटें दिन में अपने आप चार्ज होकर रात में ट्रैफिक को संभाल सकती हैं।

solar powered and portable radio

solar powered and portable radio

रेडियो की जगह भले ही आजकल एमपी3 प्‍लेयर ने ले ली हो लेकिन रेडियो का अपना एक अलग मजा है क्‍योंकि भविष्‍य के रेडियो में सोलर सेल लगें होंगे जिसकी मदद से आप कहीं भी जी भरकर रेडियो सुन सकते हैं।

Solar Battery Charger

Solar Battery Charger

सोलर बैटरी चार्जर खासतौर से ट्रैवलिंग परपज़ के लिए बनाया गया है। जिसकी मदद से कोई भी डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, एमपी 3प्‍लेयर बड़ें आराम से चार्ज कर सकते हैं।

 Solar Floating Resort

Solar Floating Resort

इस सोलर घर को आप भविष्‍य का घर भी कह सकते हैं जिसमें उर्जा के लिए सोलर पैनल लगे हुए है जो घर को बिजली देते रहते हैं। इसके अलावा ऐसे घरों को एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले भी जाया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X