एंड्रायड फोन में कैसे देखें फ्री टीवी और मूवी ?

|

इसमें कोई हैरानी की बात नहीं अगर आप बस में सफर करते समय या फिर किसी मॉल के बाहर अपना पसंदीदा टीवी प्रोग्राम लाइव देख रहे हों। एंड्रायड फोन में ऐसी कई एप्‍लीकेशनें मौजूद हैं जिनकी मदद से आप न सिर्फ भारत में बल्‍कि विदेशों में भी फ्री मूवी और टीवी सीरियल देख सकते हैं।

 

इन्‍हीं में से एक हैं नेटफ्लिक्‍स जिसके बारे में आपमें से कई लोग जानते होंगे। नेटफ्लिक्‍स के अलावा हम आपको आज कुछ और फ्री एप्‍स के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने फोन में फ्री मूवी और टीवी प्रोग्राम देख सकते हैं।

Hulu

Hulu

हूलू एंड्रायड में स्‍ट्रीमिंग की नई सर्विस है जिसकी मदद से आप अपने फोन में प्रीमियम टीवी शो और मूवी देख सकते हैं। हालाकि कुछ प्रीमियस शो देखने के लिए आपको हर महिने 491 रुपए पे करने होंगे।

iPlayer

iPlayer

काफी सालों से टीवी और मूवी स्‍ट्रीमिंग सर्विस दे रही आईप्‍लयेर को आप 1 महिने फ्री प्रयोग कर सकते हैं इसके बाद कुछ मंथली पेमेंट करके आप टीवी सीरियल्‍स और मूवी देख सकते हैं।

ITV Player
 

ITV Player

आईटीवी प्‍लेयर ऐप को आप फोन के साथ टैबलेट और लैपटॉप में भी प्रयोग कर सकते हैं। इसमें नए एपिसोड के साथ पुराने एपिसोड भी देखे जा सकते हैं।

Crackle

Crackle

क्रेकल यूएस और कैनेडा में प्रयोग की जाने वाली काफी पॉपुलर ऐप है जिसमें आप मूवी और टीवी शो देख सकते हैं।

4oD

4oD

इस ऐप को आप अपने विंडो, मैक और कंसोल में चला सकते हैं। इसमें ढेरों टीवी शो दिए गए हैं जिन्‍हें आप फ्री देख सकते हैं।

Demand 5

Demand 5

डिमांड 5 में ढेरों प्रोग्राम दिए गए हैं जिन्‍हें आप बार-बार अपने टैबलेट और स्‍मार्टफोन में देख सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Have you ever wondered if it were possible for you to watch movies and TV shows without having to pay for Netflix or any other kind of streaming service?

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X