12 हजार रुपए में 12 घंटे का बैटरी बैकअप देगा ये लैपटॉप

By Agrahi
|

एचपी ने अपने क्रोमबुक 11 G5 से पर्दा उठा दिया है। लैपटॉप की कीमत 189 डॉलर यानी करीब 12,800 रुपए रखी गई है। ये लैपटॉप जुलाई माह से ऑनलाइन उपलब्ध होगा जबकि रिटेलर्स तक यह अक्टूबर में पहुंचेगा।

अब एंड्रायड और iOS यूजर्स व्हाट्सएप पर शेड्यूल करें मैसेज!अब एंड्रायड और iOS यूजर्स व्हाट्सएप पर शेड्यूल करें मैसेज!

एचपी का यह लैपटॉप क्रोम ओएस इंटरफ़ेस के साथ आता है। जिसका मतलब है कि इसमें एंड्रायड एप्स के लिए सपोर्ट मिलेगा। इस लैपटॉप का एक वैरिएंट टचस्क्रीन में भी उपलब्ध है।

#1

#1

लैपटॉप के डिस्प्ले में आपको दो विकल्प मिलते हैं। यूजर्स गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 11.6 इंच एचडी आईपीएस टचस्क्रीन डिस्प्ले और 11.6 इंच एचडी एंटी ग्लेयर स्टैण्डर्ड डिस्प्ले के बीच में चुन सकते हैं।

#2

#2

लैपटॉप के डिस्प्ले में आपको दो विकल्प मिलते हैं। यूजर्स गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 11.6 इंच एचडी आईपीएस टचस्क्रीन डिस्प्ले और 11.6 इंच एचडी एंटी ग्लेयर स्टैण्डर्ड डिस्प्ले के बीच में चुन सकते हैं।

#3

#3

इस लैपटॉप में एचपी ट्रूविज़न वेबकैम भी दिया गया है। इसकी स्टोरेज में भी 16जीबी और 32जीबी वैरिएंट है।

#4

#4

टचस्क्रीन वैरिएंट का वजन लगभग 1.14 किलो है जबकि स्टैण्डर्ड मॉडल का वजन 1.18 किलो है। दोनों ही मॉडल्स में यूएसबी 3.1
पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।

#5

#5

एचपी क्रोमबुक 11 जी5 का टचस्क्रीन वैरिएंट एक चार्ज पर 11 घंटे तक चल सकता है वहीँ स्टैण्डर्ड वैरिएंट 12 घंटे 30 मिनट तक रह सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
HP chromebook 11G5 launched with 12 hours battery backup.The price is rupees 12,800.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X