एचपी ने बाजार में उतारें नए प्रिंटर

|
एचपी ने बाजार में उतारें नए प्रिंटर


आर्थिक विकास के रास्ते पर अग्रसर बिहार को ध्यान में रखकर प्रिंटर बनाने वाले बहुराष्टीय कंपनी यूलेट पैकार्ड एचपी ने नये जमाने की मांग को ध्यान में रखकर छोटे व्यवसायियों और विद्यार्थियों के लिए कई प्रकार के प्रिंटर बाजार में आज उतारे।

एचपी की प्रिंटर सेक्शन की कंटी मैनेजर सुमिता भाटिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, आर्थिक विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता बिहार हमारी कंपनी के एजेंडा में प्रमुख स्थान पर है। राज्य में छोटे व्यवसायियों और शिक्षा के क्षेत्र में उपयोग का ध्यान में रखकर पटना के अलावा हमने बिहार के अन्य छोटे शहरों के बाजार के हिसाब से किफायती और अत्याधुनिक प्रिंटर बाजार में उतारे हैं।

भाटिया ने कहा कि पटना के अलावा दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में छोटे और मध्य आकार का तेजी बढ़ता व्यवसाय जगत एसएमबी कंपनी के लिए संभावनाओं से भरा बाजार है। उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग पर शोध एवं अनुसंधान आरएंडडी के बाद डीजे 2060 आल इन आन, एचपी डेस्कजेट इंक एडवांटेज प्रिंटर और फोटोस्मार्ट वायरलेस प्रिंटर बी110 उतारे हैं। ये प्रिंटर 6,666 रुपये से लेकर 8,199 रुपये तक के हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X