ड्युल सिम और वॉयस कॉलिंग के साथ आ गए दो नए एंड्रायड टैबलेट

By Rahul
|

एचपी ने देर से ही सही भारतीय बाजार में नए वॉयस कॉल टैबलेट लांच कर दिए हैं। 16,990 रुपए की शुरुआती कीमत में लांच किए गए नए स्‍लेट 6 और 7 की कीमत 22,990 रुपए और 16,990 रुपए है। स्‍लेट का 6 इंच वर्जन इसी हफ्ते से बाजार में मिलना शुरु हो जाएगा जबकि 7 इंच वर्जन अगले हफ्ते से बाजार में मिलने लगेगा। स्‍लेट के दोनों मॉडलों में 1.2 गीगाहर्ट का क्‍वॅाड कोर मारवेल पीएक्‍स प्रोसेसर और 1 जीबी डीडीआर 2 रैम दी गई है।

 

दोनों डिवाइसेस में ड्युल सिम सपोर्ट दिया गया है। इंटरनल मैमोरी की बात करें तो दोनों मॉडलों में 16 जीबी मैमोरी दी गई है साथ ही एचपी स्‍लेट के किसी भी मॉडल को खरीदने पर 25 जीबी क्‍लाउड स्‍टोरेज दे रहा है। स्‍लेट 7 में 5 मेगापिक्‍सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा साथ में 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। स्‍लेट 6 और 7 में आईपीएस डिस्‍प्‍ले लगा हुआ है जो ब्राइट पिक्‍चर क्‍वालिटी देता है। स्‍लेट 7 को एंड्रायड के जैलीबीन ओएस के साथ बाजार में उतारा गया है।

स्‍लेट 6 की तरह 7 में भी माइक्रोसिम सपोर्ट दिया गया है। स्‍लेट 7 का मैन कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्‍सल का है। 325 ग्राम के स्‍लेट 7 का भार 325 ग्राम है बेहतर बैटरी बैकप के लिए 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

 एचपी स्‍लेट 6

एचपी स्‍लेट 6

स्‍लेट 6 में मारवेल PXA1088 1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है।

 

 

 एचपी स्‍लेट 6

एचपी स्‍लेट 6

स्‍लेट 6 और 7 में एंड्रायड 4.2.2 जैलीबीन ओएस दिया गया है। कंपनी ने इसमें किटकैट अपडेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

एचपी स्‍लेट 7

एचपी स्‍लेट 7

स्‍लेट 6 और 7 में इंटरनेट सर्फिंग के साथ वॉयस कॉल भी की जा सकती है।

 

एचपी स्‍लेट 7

कैसा है एचपी का नया स्‍लेट देखें वीडियो। 

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X