Google और HTC मिलकर बनाएंगे Pixel स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

ताइवानी कंपनी एचटीसी ने अमेरिका की मल्‍टीनेशनल कंपनी गूगल के साथ एक करार किया है जिसके तहत वो एचटीसी के कुछ कर्मचारियों की सेवाएं लेगा।

Google और HTC मिलकर बनाएंगे Pixel स्‍मार्टफोन

ये करार 1.1 बिलियन डॉलर में हुआ है। हम आपको बता दें पिछले साल एचटीसी ने गूगल के पिक्‍सल और पिक्‍सल Xl बनाने में मदद की थी जबकि खबरें आ रहीं है इस साल कंपनी पिक्‍सल 2 एचटीसी के साथ मिलकर पेश कर सकती है।

पढ़ें: किसी का भी फ़ोन नंबर करते कर सकते हैं सर्च, जानिए कैसे!

इसके अलावा गूगल करार के बाद एचटीसी के उन कर्मचारी की सेवाएं लेगा जिन्‍होंने पिक्‍सल फोन को बनाने में सहयोग दिया था। बाजार में ये कयास लगाए जा रहे हैं इस डील में गूगल के आने वाले स्‍मार्टफोन में एचटीसी फोन की कुछ खूबियां दी जा सकती है हालाकि एचटीसी पहले की तरह स्‍मार्टफोन बाजार में अपने हैंडसेट लांच करता रहेगा।

Google और HTC मिलकर बनाएंगे Pixel स्‍मार्टफोन

स्‍मार्टफोन बाजार में अलावा एचटीसी वचुर्अल बाजार में भी अपनी पकड़ और मजबूत करने में लगा हुआ है। स्‍मार्टफोन डील के अलावा कंपनी अगले 20 साल तक गूगल के साथ मिलकर नए उत्‍पाद बाजार में पेश करती रहेगी।

नई डील को लेकर गूगल हार्डवेयर सेक्‍शन के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट Rick Osterloh ने अपने ब्‍लॉग में किए गए पोस्‍ट में लिखा है कि कंपनी पिक्‍सल स्‍मार्टफोन में काफी पहले से काम कर करी थी, इसे और बेहतर बनाने के लिए अब एक टीम के रूम और काम करेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Taiwanese consumer electronics company HTC and American multinational technology company Google Sign a cooperation agreement for upcoming Pixel smartphone

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X