एचटीसी ने भारत में उतारा एचटीसी वन मिनी

|

पिछले हफ्ते एचटीसी का मिनी वर्जन कई ऑनलाइन साइट में दिखने लगा था इससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि एचटीसी जल्‍द एचटीसी वन बाजार में आधिकारिक तौर पर लांच कर देगा। एचटीसी ने भारत में मिनी वन को 36,790 रुपए में लांच कर दिया है। अपने कुछ यूनीक फीचरों की वजह एचटीसी वन अपनी रेंज का बेहतरीन स्‍मार्टफोन है। फोन में बूम बॉक्‍स, ब्‍लिक फीड जैसे फीचर दिए गए है जो इस रेंज के दूसरे स्‍मार्टफोन में मौजूद नहीं हैं। आईए बात करते हैं एचटीसी वन मिनी में दिए गए कुछ फीचरों के बारे में,

मिनी में 4.3 इंच की एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 1280×720 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है साथ में ड्युल कोर स्‍नैपड्रैगन 400 ओएस दिया गया है जो 1.4 गीगाहर्ट की स्‍पीड देता है। दूसरे फीचरों में 1 जीबी रैम और लिड फ्लैश के साथ 4 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रापिक्‍सल कैमरा दिया गया है। वीडियो चैटिंग के लिए 1. 6 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। मिनी वन में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कनेक्‍टीविटी फीचरों में वाईफाई, 3जी, जीपीएस, यूएसबी 3.5 एमएम ऑडियो जैक सपोर्ट दिया गया है।

प्रीमियम मेटल बॉडी
एचटीसी वन मिनी में मेटल बॉडी डिजाइन दी गई है जिससे इसकी मजबूती और बढ़ जाती है। इसके अलावा इसकी ग्रिप काफी अच्‍छी है।

एचटीसी बूम बॉक्‍स साउंड
एचटीसी का बूमसाउंड इसकी एक और खासियत है, बूमसाउंड की मदद से आप लाउड साउंड के साथ ज्‍यादा बेहतर बास इफेक्‍ट का मजा ले सकते हैं। फोन में ड्युल स्‍पीकर दिए गए हैं जो बास साउंड इफेक्‍ट देता है।

एचटीसी जो
एचटीसी मिनी में जो फीचर की मदद से आप अपनी मैमोरीज को बिना किसी सॉफ्टवेयर की मदद से एक वीडियो में बदल सकते हैं।

एचटीसी ब्‍लिंक फीड
एचटीसी के ब्‍लिंग फीड की मदद से आप अपने होम पेज पर पसंदीदा खबरे पढ़ सकते हैं। इसके लिए फोन में 1,400 कंटेंट प्रोवाइडरों की खबरें आप सलेक्‍ट कर सकते हैं।

Premium Metal Body: Innovated Design

Premium Metal Body: Innovated Design

एचटीसी वन मिनी में मेटल बॉडी डिजाइन दी गई है जिससे इसकी मजबूती और बढ़ जाती है। इसके अलावा इसकी ग्रिप काफी अच्‍छी है।

HTC BoomSound: Amplify Everything

HTC BoomSound: Amplify Everything

एचटीसी का बूमसाउंड इसकी एक और खासियत है, बूमसाउंड की मदद से आप लाउड साउंड के साथ ज्‍यादा बेहतर बास इफेक्‍ट का मजा ले सकते हैं। फोन में ड्युल स्‍पीकर दिए गए हैं जो बास साउंड इफेक्‍ट देता है।

HTC Zoe Your Gallery Brought to Life

HTC Zoe Your Gallery Brought to Life

एचटीसी मिनी में जो फीचर की मदद से आप अपनी मैमोरीज को बिना किसी सॉफ्टवेयर की मदद से एक वीडियो में बदल सकते हैं।

HTC BlinkFeed Updates in a Blink

HTC BlinkFeed Updates in a Blink

एचटीसी के ब्‍लिंग फीड की मदद से आप अपने होम पेज पर पसंदीदा खबरे पढ़ सकते हैं। इसके लिए फोन में 1,400 कंटेंट प्रोवाइडरों की खबरें आप सलेक्‍ट कर सकते हैं।

HTC one mini feature

HTC one mini feature

मिनी में 4.3 इंच की एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 1280×720 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है साथ में ड्युल कोर स्‍नैपड्रैगन 400 ओएस दिया गया है जो 1.4 गीगाहर्ट की स्‍पीड देता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X