7000 रुपए कम हुई एचटीसी के लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत

एचटीसी का लेटेस्ट स्मार्टफोन यू अल्ट्रा हुआ सस्ता, अब 7000 रुपए कम हुई फोन की कीमत।

By Agrahi
|

एचटीसी ने अपने नए स्मार्टफोन एचटीसी यू अल्ट्रा और डिजायर 10 प्रो की कीमत में कटौती की है। एचटीसी ने पिछले महीने ही अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन यू अल्ट्रा भारत में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 59,990 रुपए रखी गई थी, जो कि अब घटकर 52,990 रुपए कर दी गई है।

 

4G VoLTE सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ स्मार्टफोन, कीमत 4,599 रु4G VoLTE सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ स्मार्टफोन, कीमत 4,599 रु

7000 रुपए कम हुई एचटीसी के लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत

एचटीसी यू अल्ट्रा के अलावा कंपनी ने एचटीसी डिजायर 10 प्रो के दाम में भी कमी की है। फोन को साल 2016 नवंबर में 26,490 रुपए में लॉन्च किया गया था। अब फोन की कीमत घटकर 23,990 रुपए हो चुकी है, यानी लगभग 2500 रुपए तक की कमी।

 

सैमसंग ने लॉन्च किया कम दाम गैलेक्सी जे7 प्राइमसैमसंग ने लॉन्च किया कम दाम गैलेक्सी जे7 प्राइम

7000 रुपए कम हुई एचटीसी के लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत

एचटीसी यू अल्ट्रा स्मार्टफोन फोन में 5.7 इंच डिस्प्ले है, साथ ही इसमें 2 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले है। फोन में क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट दिया गया है, यह फोन 4जीबी की रैम के साथ आता है। एचटीसी ने यू अल्ट्रा में 64जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसमें मैमोरी को 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन का 64जीबी मॉडल गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें 12मेगापिक्सल का रियर और 16मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है।

वहीं एचटीसी डिजायर 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में 4जीबी रैम और हिलियो पी10 प्रोसेसर दिया गया है। एचटीसी का यह फोन 13मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा और फोन में 3000mAh बैटरी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
HTC smartphones U ultra and desire 10 pro gets a price cut. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X