12MP कैमरा और 3930mAh बैटरी के साथ HTC U11 EYEs लॉन्च

By Neha
|

ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी HTC ने सोमवार को अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन HTC U11 EYEs चीन और ताइवान में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को 3,299 चीनी युआन यानी करीब करीब 32,500 रुपए में लॉन्च किया है। फिलहाल इस फोन की भारत में उपलब्धता को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

कंपनी ने इस फोन को 6 इंच फुल एचडी+ डिसप्ले और 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ पेश किया है। बैटरी की बात करें, तो कंपनी ने इस फोन को दमदार बैटरी के साथ पेश किया है। आइए जानते हैं इसके बाकी स्पेक्स और फीचर्स के बारे में।

 
12MP कैमरा और 3930mAh बैटरी के साथ HTC U11 EYEs लॉन्च

एचटीसी यू11 आईएस स्पेसिफिकेशन-

एचटीसी यू11 आईएस में 6 इंच फुल एचडी+ डिसप्ले दिया है, जिसमें 1080x2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया है। ये सुपर एलसीडी3 डिसप्ले के साथ आता है, जिसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। ये फोन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। धूल और पानी से सुरक्षा के लिए एचटीसी का ये फोन आईपी67 रेटिंग के साथ आता है।

13MP कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 7000 रुपए में ये स्मार्टफोन लॉन्च13MP कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 7000 रुपए में ये स्मार्टफोन लॉन्च

कैमरा की बात करें, तो इस फोन में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। फोन मेंf/2.2 अपर्चर के साथ 5-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। कैमरा के साथ फोन में एचडीआर एनहेंसमेंट, अपर्चर एफ/2.2 और बोकेह मोड दिया है।

Honor 9 Lite First impression (Hindi)

एचटीसी के इस फोन में 4 जीबी रैम दिया है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया है, जिसे 2 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 64-बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर चलता है। इस समय मार्केट में आ रहे सभी स्मार्टफोन की तरह इस फोन में भी फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है, जो फोन के बैक पैनल पर मौजूद है।

19 रुपए से 98 रुपए तक, ये हैं Jio के चीप और बेस्ट प्लान19 रुपए से 98 रुपए तक, ये हैं Jio के चीप और बेस्ट प्लान

HTC U11 EYEs में 3930 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, ग्लोनास, वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एनएफसी पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा एचटीसी के फोन में फेस रिकग्निशन और डिजिटल कंपास जैसे सेंसर दिए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
HTC has unveiled the U11 EYEs as its first smartphone for the year 2018. The HTC U11 EYEs have Dual Selfie Cameras and Face Recognition censor. है।

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X