Huami Amazfit GTS स्मार्टवॉच देती है 14 दिन का बैटरी बैक-अप, बिक्री के लिए उपलब्ध

|

चाइनीज़ कंपनी शाओमी की वेयरेबल ब्रांड हुआमी ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपने नए वेयरेबल प्रोडक्ट को लॉन्च किया है। ये एक स्मार्टवॉच है जिसे Amazfit GTS के नाम से बाज़ार में उतारा गया है। 13 अक्टूबर से ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए भी उपबल्ध हो चुकी है। इस स्मार्टवॉच में 14 दिन के बैटरी बैक-अप के अलावा काफी कुछ खास है। चलिए जानते हैं...

 
Huami Amazfit GTS स्मार्टवॉच देती है 14 दिन का बैटरी बैक-अप, बिक्री के लिए उपलब्ध

Amazfit GTS की खासियतें

चाइनीज़ कंपनी ने हाल ही में अपने Amazfit Verge Lite और Amazfit GTR को भी इंडियन मार्केट में इंट्रोड्यूस किया था। एक बार फिर से Amazfit GTS के ज़रिए कंपनी इंडियन मार्केट में अपने पोर्टफोलियो को मज़बूत कर रही है। खैर, इस अमेज़िंग स्मार्टवॉच की कीमत 9,999 रूपए रखी गई है। आप इसे अमेज़न इंडिया से आज से खरीद सकते हैं।

 

ये स्मार्टवॉच कई शानदार फीचर्स से लैस है।ये स्मार्टवॉच कई शानदार फीचर्स से लैस है।

Amazfit GTS की पिक्सल डेंसिटी 341 ppi है और ये 25 ग्राम वज़नी है। कंपनी ने इसको बनाने के लिए एयरक्राफ्ट ग्रेड का एल्युमिनम अलॉय और पॉलिमर मेटिरियल का इस्तेमाल किया है। इसके साथ 20mm का क्विक रिलीज सिलिकॉन स्ट्रैप आता है

स्मार्टवॉच में PPG Bio-Tracking ऑप्टिकल सेंसर, 6-Axis acceleration सेंसर, 3-axis geomagnetic सेंसर, Air pressure सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं जो आपकी एक्टिविटी और फिटनेस को ट्रैक करेंगे। बता दें कि इसमें Bluetooth 5.0 भी दी गई है।

12 अलग अलग स्पोर्ट्स मोड के साथ आने वाली ये स्मार्टवॉच 5 ATM water resistance (50 मीटर तक वॉटर रेजिस्टेंस), जीपीएस इनेबल + GLONASS ड्यूल पोजिशनिंग फंक्शन के साथ ही 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स से लैस है। GPS और GLONASS से आप अपनी रनिंग को ट्रैक कर सकते हैं। इसमें- आउटडोर रिनिंग, ट्रेडमिल, वॉकिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग जैसे अलग-अलग मोड भी शामिल हैं।

14 दिन का बैटरी बैक-अप

अब बात करते हैं स्मार्टवॉच की खासियत यानि इसकी बैटरी की। Amazfit GTS में 220 एमएएच की लिथियम-आयोन पॉलिमर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। ये बैटरी दो घंटे में फुल चार्ज हो जाती है जो 14 दिनों का बैकअप देती है। बेसिक मोड ऑन करके आप 48 दिन तक सिंगल चार्ज में वॉच चला सकते हैं तो वहीं लगातार जीपीएस ऑन रखने पर 25 घंटे का बैकअप मिलता है।

यह बैटरी वॉच में शामिल 2-पिन POGO कनेक्शन के जरिए चार्ज होती है। खास बात है कि वॉच में हार्ट रेट सेंसर को भी शामिल किया गया है, जिसे आप हमेशा ऑन रख सकते हैं। इसके अलावा यह वॉच यूजर्स की स्लीप को भी ट्रैक करने में सक्षम है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei, the wearable brand of Chinese company Xiaomi, has recently launched its new wearable product in the Indian market. This is a smartwatch that has been launched in the market as Amazfit GTS. From October 13, it has also become available for sale on online platforms. This smartwatch has much more than a 14-day battery back-up.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X