चाइनीज कंपनी ने उतारा 16,999 रुपए का नया एंड्रायड स्‍मार्टफोन

|

चाइनीज स्‍मार्टफोन मेकर हुवावे ने भारतीय हैंडसेट बाजार में नया एंड्रायड स्‍मार्टफोन जी 6 स्‍मार्टफोन 16,999 रुपए में लांच कर दिया है। मिड रेंज सेगमेंट के तहत बाजार में उतारे गए नए जी 6 को ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

 

मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस के दौरान हुवावे ने जी 6 को ग्‍लोबली मीडियापैड एम 1 और मीडिया पैड एक्‍स 1 के साथ एनाउंस किया था। इसी महिने हुवावे का ऑनर 3सी भी बाजार में आया जो फ्लिपकार्ट में इस समय 14,999 रुपए में उपलब्‍ध है। एंड्रायड 4.3 जैलीबीन ओएस पर रन करने वाले जी 6 में हुवावे का 2.0 इमोशन यूआई दिया गया है जो इसे दूसरे फोन से अलग बनाता है। आईए नजर डालते हैं जी 6 में दिए गए कुछ दूसरे फीचरों पर,

Screen

Screen

जी 6 में 4.5 इंच की क्‍यूएचडी स्‍क्रीन दी गई है जो जिसमें आप अपनी मनपसंद मूवी और गेम खेल सकते हैं। स्‍क्रीन में 245 पिक्‍सल पर इंच सपोर्ट दिया गया है।

Data speed

Data speed

जी 6 में 21.1 एमबीपीएस की डाउनलोड स्‍पीड और 5.76 एमबीपीएस की अपलोड स्‍पीड मिलती है जिसकी मदद से आप अपने फोन का डेटा फास्‍ट स्‍पीड से ट्रांसफर कर सकते हैं।

Camera
 

Camera

जी 6 में 8 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा लिड फ्लैश के साथ दिया गया है जिसमें सोनी सेंसर लगा हुआ है जो कम रोशनी में भी ब्राइट तस्‍वीरें लेता है। इसके अलावा फोटो में कई तरह के फिल्‍टर भी प्रयोग किए जा सकते हैं। वहीं सेल्‍फी के लिए 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।

Operating system

Operating system

फोन में एंड्रायड का 4.3 जैलीबीन ओएस 2.0 हुवावे इमोशन के साथ दिया गया है, जिसमें आप 1000 से अधिक थीम डाउनलोड कर सकते हैं।

Processor

Processor

हुवावे जी 6 में 1.2 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1 जीबी रैम के साथ फास्‍ट परफार्मेंस देता है। इसकी मदद से फोन में मल्‍टीपरपज़ काम कर सकते हैं।

Battery

Battery

जी 6 में 2000 एमएएच की लियॉन बैटरी दी गई है जिसमें 3 लेवल का एनर्जी मैनेजमेंट दिया गया है जो फोन का बैटरी टाइम 30 प्रतिशत तक सेव करता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X