हुवावे पी 7 में दिए गए 10 बेहतरीन फीचर जो इसे बनाते हैं नंबर वन

|

स्‍मार्टफोन मेकर हुवावे ने हाल ही में पी 7 नाम से नया हैंडसेट बाजार में उतारा है, इससे पहले कंपनी ने एसेंड पी 6 बाजार में लांच किया था। जिसमें 4 जी एलटीई के अलावा अल्‍ट्रा फास्‍ट कनेक्‍टिविटी और आसान नेविगेशन जैसे फीचर दिए गए हैं।

 

हुवावे पी 7 को 24,000 रुपए में लांच किया गया है जिसमें 5 इंच की फुल टच हाईडेफिनेशन स्‍क्रीन, 8 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा दिया गया है इसके अलावा इसमें लेटेस्‍ट 2.3 यूआई भी दिया गया है जो इसे ज्‍यादा यूजर फ्रेंडली बनाता है। हुवावे पी 7 इस समय बाजार में मौजूद सबसे स्‍लिम 4 जी स्‍मार्टफोन्‍स में से एक हैं।

आईए नजर डालते हैं हुवावे पी 7 में दिए गए 10 ऐसे फीचरों पर जो इसे बनाते हैं बेस्‍ट स्‍मार्टफोन

Stunning Display

Stunning Display

हुवावे एसेंड पी 7 में फ्रंट और रियर दोनों तरफ गोरिल्‍ला ग्‍लास प्रोटेक्‍शन दिया गया है। जिससे देखने में ये न सिर्फ स्‍लीक दिखता है बल्‍कि इसमें 7 लेयर स्‍पीन ईफेक्‍ट के साथ दी गई हैं जो इसे डिज़ाइन के मामले में बेहतरीन बनाती हैं।

User Experience

User Experience

एसेंड पी 7 में 5 इंच की एफएचडी टच स्‍क्रीन दी गई है जो 1920 x 1080 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है, स्‍क्रीन में 445 पिक्‍सल पर इंच का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन के फ्रंट में दिए गए साइड काफी स्‍लिम है, इसमें अलग से कोई बटन नहीं दी गई है। 441 पिक्‍सल पर इंच की क्‍वालिटी इसमें सुपर शार्प इमेज प्रोवाइड करती है।

Processor Power
 

Processor Power

हुवावे एसेंड पी7 में आसान इंटरफेज के लिए इमोशन 2.3 यूआई दिया गया है जो आपको कस्‍टमराइज लॉक और होम स्‍क्रीन ऑप्‍शन प्रोवाइड करता है। इसके अलावा इसमें परमीशन मैनेजर, नोटिफिकेशन मैनेजमेंट, पॉवर सेविंग मोड और हैरेश्‍मेंट फिल्‍टर जैसे ऑप्‍शन दिए गए हैं।

Redefining Camera

Redefining Camera

हैंडसेट में क्‍वॉड कोर 1.8 गीगाहर्ट प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और हाईसिलिकॉन किरिन 910 टी चिपसेट दी गई है। गूगल के लेटेस्‍ट एंड्रायड 4.4 किटकैट पर करने वाले हुवावे एसेंड पी 7 में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

Redefining Camera

Redefining Camera

हुवावे एसेंड पी 7 में सोनी का चौथी पीढ़ी बीएसआई सेंसर दिया गया है, इसके साथ लो लाइट सेटिंग, इमेज सिगनल प्रोसेसर और इमेज स्‍मार्टफोन 2.0 सॉफ्टवेयर, 13 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ है जो नाइट और इंडोर में भी बेहतरीन तस्‍वीर देता है। इसके अलावा इसमें अल्‍ट्रा स्‍नैपशॉट का फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से वॉल्‍यूम बटन में डबल क्‍लिक करते ही 1.2 सेकेंड में डॉयरेक्‍ट कैमरा ओपेन कर सकते हैं साथ ही ज्‍यादा बेहतर सेल्‍फी के लिए 8 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है। सेकेंडरी कैमरा की मदद से आप सेल्‍फी वीडियो भी रिकार्ड कर सकते हैं वो भी 1080 पिक्‍सल एचडी क्‍वालिटी के साथ।

Voice Photo

Voice Photo

साधारण फोटो कैपचरिंग से एक कदम आगे बढ़ते हुए हेवावे एसेंड पी 7 में वॉयस फोटो का फीचर दिया गया है यानी आप फोटो के साथ 10 सेकेंड की वॉयस भी जोड़ सकते हैं साथ ही उन्‍हें सोशल मीडिया में शेयर भी कर सकते हैं।

Image Signal Processor

Image Signal Processor

इमेज सिग्‍नल प्रोसेसर यानी ISP की मदद से आप अपने फोन के सारे फंक्‍शन कंट्रोल कर सकते हैं, जैसे फोन में डिजिटल एसएलआर जैसे फीचर व्‍हाइट बैलेंस, ऑटोफोकस, नॉयस रिडक्‍शन जैसे फीचर आपको मिलेंगे।

Super-fast connectivity

Super-fast connectivity

हुवावे पी 7 में 4जी एलटीई स्‍पीड कनेक्‍टीविटी दी गई है इसके लिए इसमें ड्युल एंटीना लगा हुआ है जो बेहतर सिग्‍नल रिसेप्‍शन के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके अलावा पी 7 में स्‍मार्ट नेटर्वक स्‍विचिंग तकनीक दी गई है तो कमजोर सिग्‍नल के टाइम बैटरी ज्‍यादा खर्च होने से बचाती है।

Everlasting Battery

Everlasting Battery

अब आपको बैटरी बैकप की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं, क्‍योंकि इसमें लगी 2500 एमएएच की लीथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है इसके साथ बैटरी सेविंग टेक्‍नालॉजी दी गई है। फोन में दिए गए पॉवर सेविंग मैनेजमेंट की मदद से आप फोन के बैकग्राउंड में चल रहीं एप्‍लीकेशनों को आसानी से बंद कर सकते हैं। इसमें दिए गए सुपर पॉवर सेविंग मोड की मदद से 10 प्रतिशत बैटरी होने पर फोन की स्‍क्रीन में दी गई ब्राइटनेस ऑटोमेटिक कम हो जाएगी साथ ही फोन में सिर्फ बेसिक फंक्‍शन ऑन रहेंगे जैसे वॉयस कॉल, कॉन्‍टेक्‍ट पेज।

MobileLG G2Samsung Galaxy S4HTC One M8Huawei Ascend P7SONY XPERIA Z2
ConnectivitySingle SIMSingle SIMSingle SIMSingle SIMSingle SIM
Network3G/LTE3G3G/LTE3G/LTE3G/LTE
Operating SystemAndroid 4.2.2Android 4.2.2Android 4.4 (KitKat)Android 4.4 (KitKat)Android 4.4 (KitKat)
Display5.2 inch5 inch5 inch5 inch5.2 inch
Clarity of images, video, wide viewing anglesFull HDFull HDFull HDFull HDFull HD
Pixels per inch (PPI)424441441445424
Processor and Storage2.26 GHz Qualcomm Snapdragon 800 Quad Core ProcessorExynos 5 Octa 5410 Quad-core 1.6 GHz Cortex-A15 & quad-core 1.2 GHz Cortex-A72.5 Ghz Quadcore Core Snapdragon 8011.8 Quadcore Cortex-A92.3 Ghz Quadcore
RAM2 GB RAM2 GB RAM2 GB RAM2 GB RAM3 GB RAM
ROM16 GB ROM16 GB ROM16 GB ROM16 GB ROM16 GB ROM
Camera13 MP Camera13 MP CameraUltrapixel Primary Camera13 MP Camera20.7 MP Camera
Panoramic selfie, auto-face enhanecementn.a.n.a.n.a.Yesn.a.
Camera2.1 MP Front Camera2 MP front camera5 MP Secondary Camera8 MP secondary camera2.2 MP Secondary Camera
Click pictures with a soundn.a.n.a.n.a.Yesn.a.
Ultra-fast snapshotn.a.n.a.n.a.Yesn.a.
FlashLED FlashLED FlashDual FlashLED FlashPulsed LED
RecordingFull HD RecordingHD RecordingHD RecordingHD RecordingHD Recording
BatteryLi-Po 3000 mAhLi-Ion 2600 mAhLi-ion 2600 mAhLi-Po 2500 mAh3200 mAh
Weight, thin143 gms, 8.9 mm130gms, 7.9 mm160 gms, 9.4 mm124 gms, 6.5 mm thin163 gms, 8.2 mm
PriceRS.35,499/-Rs.27,950/-Rs.39,490/-Rs.24,799/-Rs.36,925/-
 
Best Mobiles in India

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X