बिना लांच किए ही मिलने लगा हुवावे एसेंड स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

हुवावे ने अपना बजट स्‍मार्टफोन बिना एनाउंस किए ही मार्केट में उतार दिया, इंट्री लेवल फोन की रेंज में लांच किए गए एसेंड वाई 540 को यूरोप के बाजार में 7089 रुपए के करीब उतारा है।

इस कीमत में यूजर को फोन में स्‍नैपड्रैगन 200 चिपसेट, 1.3 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर मिलेगा। हुवावे की आफीशियल साइट में एसेंट वाई 540 लाइव भी हो चुका है। इससे पहले हुवावे एसेंड वाई 530 बाजार में कंपनी ने लांच किया था जिसे थोड़ा अपग्रेड करके वाई 540 बाजार में उतारा है। हुवावे वाई 540 में रैम और स्‍पीड को अपग्रेड किया गया है।

बिना लांच किए ही मिलने लगा हुवावे एसेंड स्‍मार्टफोन

इसके दूसरे फीचरों पर नजर डालें तो फोन में 5 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा, 0.3 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा, 4 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। हैंडसेट में 3जी बैंड सपोर्ट दिया गया है, 4जी के बारे में कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है। पिछले साल हुवावे ने मेटल बॉडी स्‍मार्टफोन C199S चाइना के बाजारों में उतारा था।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei has reportedly launched the successor to the Ascend Y530, the Ascend Y540, in the Netherlands.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X