Huawei Band 4 हुआ लॉन्च, कम कीमत पर मिलेगी ढ़ेरों सुविधाएं

|

Huawei अपने शानदार डिवाइस से बाजार में अपनी मजबूत पहचान बना रहा है। कंपनी समय-समय पर अपने स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारती रहती है। हालांकि इस बार कंपनी ने भारत में अपना फिटनेस बेंड पेश किया है। Huawei ने इसे Huawei Band 4 के नाम से पेश किया है।

Huawei Band 4 हुआ लॉन्च, कम कीमत पर मिलेगी ढ़ेरों सुविधाएं

Huawei का लेटेस्ट फिटनेस वियरेबल कॉन्टिन्यअस हार्ट रेट मॉनीटरिंग फीचर के साथ आता है। इसी के साथ नया fitness band TruSeen 3.5 (हार्ट रेट) टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो यूजर को एक्यूरेट रिजल्ट देने में सक्षम है। नया फिटनेस बेंड कलर टच स्क्रीन के साथ 66 वॉच मौजूद है।

Huawei Band 4 स्पेसिफिकेशन और कीमत

Huawei का नया फिटनेस बेंड तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। नया फिटनेस बेंड हार्ट रेट मॉनीटर करने के साथ-साथ ऑक्सीजन सेचुरेशन और स्लीप पैटर्न को भी मॉनीटर कर सकता है। इतना ही नहीं, नए फिटनेस बेंड कई एक्सरसाइज, जैसे आउटडोर रन, इनडोर रन, आउटडोर वॉक, इनडोर साइकलिंग, आउटडोर साइकलिंग, फ्री ट्रेनिंग, इलिपटिकल मशीन, रोविंग मशीन और इनडोर वॉक को भी ट्रेक कर सकता है।

यह भी पढ़ें:- शाओमी ने पेश की फिटनेस ट्रेनिंक बाइक, जिसपर मौजूद डिस्प्ले बताएगी फिटनेस टिप्सयह भी पढ़ें:- शाओमी ने पेश की फिटनेस ट्रेनिंक बाइक, जिसपर मौजूद डिस्प्ले बताएगी फिटनेस टिप्स

बेंड को 4 50m गहराई तक वाटर रजिस्टेंट बनाया गया है। फिटनेस बैंड में स्पील मोड डिटेक्टर मौजूद है जो 6 सबसे कॉमन स्लीप रिलेटेड इश्यो को आइडेंटिफाई करने में सक्षम है। कंपनी ने बताया कि नया फिटनेस बेंड यूजर्स को बेहतर नींद के लिए 200 से ज्यादा पोटेंशियल सॉल्यूशन सजेस्ट करता है।

नए बेंड में कॉल नोटिफिकेशन, रिमोर्ट शॉटर, स्मार्ट क्लॉक, रिमाइंडर, इन बिल्ट यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर भी शामिल हैं। कंपनी का नया बैंड 9 दिनों तक पावर बैकअप देने में सफल है। कीमत की बात करें तो नया Huawei Band 4 मात्र 1,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो Flipkart और कंपनी की वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं।

हुवावे का स्मार्टवॉच

हुवावे कंपनी ने इससे पहले भी अपना एक स्मार्टवॉच भी लॉन्च किया था। ये एक स्मार्टवॉच है जिसे Amazfit GTS के नाम से बाज़ार में उतारा गया है। 13 अक्टूबर 2019 से ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए भी उपबल्ध हो चुकी है। इस स्मार्टवॉच में 14 दिन के बैटरी बैक-अप के अलावा काफी कुछ खास है।

चाइनीज़ कंपनी ने हाल ही में अपने Amazfit Verge Lite और Amazfit GTR को भी इंडियन मार्केट में इंट्रोड्यूस किया था। एक बार फिर से Amazfit GTS के ज़रिए कंपनी इंडियन मार्केट में अपने पोर्टफोलियो को मज़बूत कर रही है। खैर, इस अमेज़िंग स्मार्टवॉच की कीमत 9,999 रूपए रखी गई है। आप इसे अमेज़न इंडिया से आज से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Twitter में आया नया इमोजी ऑप्शन, जानिए कैसे करेंगे इस्तेमालयह भी पढ़ें:- Twitter में आया नया इमोजी ऑप्शन, जानिए कैसे करेंगे इस्तेमाल

Amazfit GTS की पिक्सल डेंसिटी 341 ppi है और ये 25 ग्राम वज़नी है। कंपनी ने इसको बनाने के लिए एयरक्राफ्ट ग्रेड का एल्युमिनम अलॉय और पॉलिमर मेटिरियल का इस्तेमाल किया है। इसके साथ 20mm का क्विक रिलीज सिलिकॉन स्ट्रैप आता है स्मार्टवॉच में PPG Bio-Tracking ऑप्टिकल सेंसर, 6-Axis acceleration सेंसर, 3-axis geomagnetic सेंसर, Air pressure सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं जो आपकी एक्टिविटी और फिटनेस को ट्रैक करेंगे।

बता दें कि इसमें Bluetooth 5.0 भी दी गई है। 12 अलग अलग स्पोर्ट्स मोड के साथ आने वाली ये स्मार्टवॉच 5 ATM water resistance (50 मीटर तक वॉटर रेजिस्टेंस), जीपीएस इनेबल + GLONASS ड्यूल पोजिशनिंग फंक्शन के साथ ही 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स से लैस है। GPS और GLONASS से आप अपनी रनिंग को ट्रैक कर सकते हैं। इसमें- आउटडोर रिनिंग, ट्रेडमिल, वॉकिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग जैसे अलग-अलग मोड भी शामिल हैं।

अब बात करते हैं स्मार्टवॉच की खासियत यानि इसकी बैटरी की। Amazfit GTS में 220 एमएएच की लिथियम-आयोन पॉलिमर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। ये बैटरी दो घंटे में फुल चार्ज हो जाती है जो 14 दिनों का बैकअप देती है। बेसिक मोड ऑन करके आप 48 दिन तक सिंगल चार्ज में वॉच चला सकते हैं तो वहीं लगातार जीपीएस ऑन रखने पर 25 घंटे का बैकअप मिलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei is making a strong mark in the market with its great device. The company keeps launching its smartphones in the market from time to time. However, this time the company has introduced its fitness bend in India. Huawei introduced it under the name of Huawei Band 4.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X