Samsung के बाद Huawei है दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन ब्रांड

By Agrahi
|

स्मार्टफोन की दुनिया का राजा इस समय Samsung है। इस कोरियाई कंपनी के स्मार्टफोन दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल और पसंद किए जाते हैं। सैमसंग के बाद नंबर आता है पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड Apple का! नहीं, अब ऐसा नहीं है। सबकी चाहिती ब्रांड ऐपल को चाइना की स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने पिछाड़ दिया है।

Full View Display के साथ Vivo V7 Plus भारत में लॉन्च, कीमत 21,990 रुFull View Display के साथ Vivo V7 Plus भारत में लॉन्च, कीमत 21,990 रु

Samsung के बाद Huawei है दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन ब्रांड

काउंटरपॉइंट के मार्केट पल्स की July 2017 की लेटेस्ट रिसर्च में सामने आया है कि साल 2017 में जून और जुलाई दोनों ही महीनों में हुवावे ने ऐपल को ग्लोबल स्मार्टफोन सेल में काफी पीछे छोड़ दिया है। इस रिपोर्ट यह भी कहा गया है कि अगस्त में भी इस चाइना ब्रांड की शुरुआत काफी मजबूत हुई है, हो सकता है कि इसके साथ कंपनी हैट-ट्रिक पूरी कर दे।

Lenovo K8 plus: क्या आपकी उम्मीदों पर खरा उतरता है ये, देखें वीडियोLenovo K8 plus: क्या आपकी उम्मीदों पर खरा उतरता है ये, देखें वीडियो

Huawei के लिए यह एक शानदार खबर है। हाल ही में कंपनी ने अपने ऑनर ब्रांड के तहत कई बजट रेंज स्मार्टफोन भी पेश किए हैं। उम्मीद है कि इन्हें अच्छा रिस्पांस मिलेगा।

काउंटरपॉइंट के रिसर्च डायरेक्टर पीटर रिचार्डसन का कहना है कि, 'हुवावे के लिए यह बेहद कमाल की बात है, यह कंपनी की ग्लोबल ग्रोथ है। इससे पता चलता है कि यह स्मार्टफोन ब्रांड हर तरह से आगे बढ़ रहा है।'

भारत की यदि हम बात करें तो यहाँ चाइना ब्रांड्स काफी पॉपुलर हैं और इनके लिए यूज़र्स का रिस्पांस भी खास है। यूज़र्स इन ब्रांड्स को पसंद करते हैं और विश्वास भी। हाल ही में भारत में श्याओमी ने बजट सेगमेंट में सैमसंग को पछाड़ा था अब हुवावे ने ग्लोबल स्तर पर लगातार दो महीनों से दूसरे नंबर पर बना हुआ है। कंपनी ने ऐपल को भी पीछे छोड़ दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei becomes the second largest smartphone brand in the world. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X