हुवावे पी30 प्रो, पी30 लाइट भारत में लॉन्च

|

डिजिटल इमेजिंग मार्केट में धूम मचाने के उद्देश्‍य के साथ प्रीमियम स्‍मार्टफोन निर्माता हुवावे ने मंगलवार को अपनी पी30 सीरीज को भारत में लॉन्‍च किया। इस सीरीज के तहत कंपनी ने पी30 प्रो और पी30 लाइट स्‍मार्टफोन पेश किए हैं। पी30 प्रो प्रीमियम फोन है, जबकि पी30 लाइट मिड सेगमेंट फोन है। पी30 प्रो में दुनिया का पहला आरवाईवाईबी सेंसर दिया गया है।

 
हुवावे पी30 प्रो, पी30 लाइट भारत में लॉन्च

इसकी कीमत 71,990 रुपए है। वहीं पी30 लाइट को दो वेरिएंट में उतारा गया है। इसके 6जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 22,990 रुपए और 4जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 19,990 रुपए है। पी30 लाइट स्‍मार्टफोन मिडनाइट ब्‍लैक और पीकॉक ब्‍लू कलर में उपलब्‍ध होगा।

 

पढ़ें: फेसबुक ने पोस्ट के लिए भारतीय यूजर का किया फिजीकल वेरीफिकेशन

हुवावे पी30 प्रो की बिक्री अमेजन पर 15 अप्रैल से शुरू होगी, जो कि केवल प्राइम मेंबर्स के लिए होगी। इसके बाद 16 अप्रैल से यह फोन अमेजन पर रेगूलर कस्‍टमर्स के लिए उपलब्‍ध होगा। पी30 लाइट की बिक्री अमेजन पर 25 अप्रैल को प्राइम मेंबर्स के लिए और 26 अप्रैल से रेगूलर कस्‍टमर्स के लिए शुरू होगी।

हुवावे पी30 प्रो, पी30 लाइट भारत में लॉन्च

पी30 प्रो में हुवावे सुपरस्‍पेक्‍ट्रम सेंसर के साथ 40मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा, एक 20मेगापिक्‍सल अल्‍ट्रा-वाइड एंगल कैमारा, सुपरजूम लेंस के साथ एक 8मेगापिक्‍सल टेलीफोटो कैमरा और हुवावे टाइम ऑफ फ्लाइट कैमरा है। इसमें सेल्‍फी के लिए 32मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है।

पढ़ें: Airtel का नया ₹248 प्रीपेड प्लान, हर दिन मिलेगा 1.4 GB डाटा और साथ में ढेरों बेनिफिट

हुवावे ने बताया कि उसका ये फ्लैगशिप डिवाइस 4200एमएएच बैटरी के साथ आता है, जिसमें सुपरचार्ज और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग कैपेसिटी है। पी30 प्रो में दुनिया के पहले 7एनएम मोबाइल प्रोसेस चिपसेट किरिन 980 का उपयोग किया गया है। हुवावे पी30 प्रो में फुलव्‍यू डिस्‍प्‍ले है। इसमें कर्व्‍ड स्‍क्रीन डिजाइन है जिसमें फ्लेक्‍जीबल ओएलईडी पैनल का इस्‍तेमाल किया गया है। 8जीबी रैम व 256जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 71,990 रुपए है। शुरुआती खरीदारों को इस फोन के साथ हुवावे वॉच जीटी मात्र 2000 रुपए में दी जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei has finally unveiled the company's 2019 flagship smartphone- P30 Pro in the Indian market at a whopping Rs. 71,990. The company has also launched the mid-range handset- the P30 Lite for price-conscious consumers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X