Huawei कंपनी P30 सीरीज को वाटरड्रॉप नॉच के साथ करेगी पेश

|

हुवावे कंपनी अपने आप को सबसे आगे रखने की पूरी तैयारी कर रही है। बता दें, अपने आपको साबित करने के लिए हुवावे ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में अपनी P10 सीरीज को पेश किया था। जिसे बार्सिलोना में पेश किया गया था। वहीं, कंपनी ने अपने P20 सीरीज को पेरिस में हुए एक अलग इवेंट में सबसे सामने रखा था। कंपनी ने अगले साल होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस की भी तैयारी शुरु कर दी है।

Huawei कंपनी P30 सीरीज को वाटरड्रॉप नॉच के साथ करेगी पेश

अगले साल होने वाला मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस बार्सिलोना में आयोजित किया जा रहा है। हुवावे कंपनी अपने P30 सीरीज के स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश करने जा रही है। इतना ही नहीं, हुवावे P30 सीरीज के साथ-साथ P30 एवं P30 Pro स्मार्टफोन को सामने ला सकती है। हुवावे कंपनी की P30 सीरीज में वाटरड्रॉप नॉच को पेश किया जाएगा। साथ ही यह ट्रिपल/क्वार्ड सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। कैमरा की बात करें तो फोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन फेस अनलॉक फीचर के साथ लॉन्च किया जाएगा।

कब होगा आयोजन

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट को अगले साल बार्सिलोना में 25 फरवरी से 28 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। जिसमें हुवावे कंपनी अपना प्रदर्शन दिखाएगी। हालांकि हुवावे कंपनी ने इन स्मार्टफोन की अनवेलिंग के बारें में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। जिसके कारण कुछ कहा नहीं जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Huawei ने स्मार्टफोन पर दिया खास क्रिसमस ऑफरयह भी पढ़ें:- Huawei ने स्मार्टफोन पर दिया खास क्रिसमस ऑफर

MyDrivers द्वारा पेश की गई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हुवावे बार्सिलोना में इन स्मार्टफोन के साथ ही अपने 5जी टेक्नोलॉजी को भी सबके सामने पेश करेगी। जो काफी दिलचस्प होगा। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में हुवावे IoT सॉल्यूशन की पेशकश भी कर सकती है। IoT एप्लीकेशन में स्मार्ट डोर लॉक, शेयर्ड बायस्किल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। बता दें, P20 Pro हुवावे का पहला ऐसा स्मार्टफोन था। जो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया था। देखना है कि कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में कैसा प्रदर्शन देती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The next year's Mobile World Congress is being organized in Barcelona. Huawei Company is going to introduce its P30 Series smartphone to the Mobile World Congress. Not only that, the Heway P30 and P30 Pro can bring the smartphone in front of the smartphone. Waterproof Notch will be introduced in the P30 series.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X