Huawei Enjoy 10: 48 MP वाला पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन

|

Huawei के लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei Enjoy 10 को महीने की शुरूआत में चीन की सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर लिस्ट किया गया था। अब खबरें आ रही है कंपनी ने डॉमेस्टिक मार्केट चीन में फोन को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन एक पॉकेट फ्रैंडली स्मार्टफोन है जो कि डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके अलावा इसमें खास है कि फोन में पंच-होल कटआउट है जिसमें 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा को प्लेस किया गया है। फोन में क्या है ख़ास, चलिए जानते हैं-

Huawei Enjoy 10: 48 MP वाला पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन

हुवावे इन्जॉय 10 कलर ऑप्शन्स

हुवावे ने चीनी मार्केट में इस स्मार्टफोन को चार कलर्स और तीन स्टोरेज ऑप्शन्स में उतारा है। स्मार्टफोन को इसके वेरियंट्स के मुताबिक 12,000 से 14,000 रूपए की कीमत पर बेचा जाएगा। कलर्स ऑप्शन्स में अकासिया रेड, ऑरोरा ब्लू, ब्रीदिंग क्रिस्टल और मैजिक नाइट ब्लैक वेरियंट्स मौजूद है।

कीमत

स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 1,199 चीनी युआन (करीब 12,000 रुपये) का है। फोन के 4 जीबी + 128 जीबी और 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट को 1,399 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) में बेचा जाएगा। चीन में 1 नवंबर से फोन की सेल शुरू हो जाएगी। भारत या अन्य मार्केट्स में हुवावे इंन्जॉय 10 को कब लॉन्च किया जाएगा। इसकी फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ें:- Huami Amazfit GTS स्मार्टवॉच देती है 14 दिन का बैटरी बैक-अप, बिक्री के लिए उपलब्धयह भी पढ़ें:- Huami Amazfit GTS स्मार्टवॉच देती है 14 दिन का बैटरी बैक-अप, बिक्री के लिए उपलब्ध

Huawei Enjoy 10 स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

फोन में 6.39 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.15 दिया गया है। जैसा आपको पहले बताया गया है इसकी स्क्रीन पर पंच-होल डिजाइन दिया गया है। हुवावे एन्जॉय 10 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर रन करेगा।

प्रोसेसर

कंपनी ने स्मार्टफोन में इनहाउस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इसमें ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710एफ प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज ऑप्शन्स दिए गए है। जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Huawei Mate 30 RS: कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरानयह भी पढ़ें:- Huawei Mate 30 RS: कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

कैमरा सेटअप

कैमरा सेटअप की बात करें तो हुवावे इन्जॉय 10 डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। पंच होल डिज़ाइन में फोन का 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

बैटरी

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei's latest smartphone Huawei Enjoy 10 was listed on China's certification site TENAA early in the month. Now the news is coming, the company has launched the phone in the domestic market in China. This smartphone is a pocket friendly smartphone that comes with dual rear camera setup.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X