Huawei First Vision: हुवावे कंपनी का पहला स्मार्ट टीवी

|

गुरूवार को हुवावे ने जर्मनी के म्युनिक शहर में एक इवेंट ऑर्गेनाइज़ किया और इसमें कंपनी ने अपनी Mate 30 सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स के साथ फिटनेस ट्रैकर, टैबलेट और TV को भी लॉन्च किया। बता दें कि इवेंट में लॉन्च किया गया टीवी हुवावे का पहला स्मार्ट टीवी है जिसे 4K रेजोल्यूशन और HarmonyOS के साथ पेश किया गया है।

Huawei First Vision: हुवावे कंपनी का पहला स्मार्ट टीवी

इस टीवी को मार्केट में Huawei Vision TV के नाम से उतारा गया है। टेक रिपोर्ट्स के मानें तो हुवावे की सब ब्रांड Honor ने भी कुछ समय पहले चीन की मार्केट में एक स्मार्ट टीवी लॉन्च किया था जो बिल्कुल Huawei Vision TV जैसा ही है।

इवेंट के दौरान कंपनी ने दावा किया कि यह प्रॉडक्ट Harmony OS के साथ आने वाला युरोप का पहला प्रॉडक्ट है। जिसे हुवावे ने ही डेवलप किया है। हालांकि इस स्मार्ट टीवी की कीमत और एवेलिबिलिटी को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन हम आपको डिटेल्स की जानकारी यहां दे रहे हैं।

Huawei Vision TV डिटेल्स

कंपनी ने स्मार्ट टीवी के दो वेरियंट्स को लॉन्च किया है। जिनमें एक है Honor Vision और Honor Vision Pro है। दोनों के साइज़ में अंतर है। Honor Vision 65 इंच का है और वहीं Honor Vision Pro का साइज़ 75-इंच है जो कि 4K QLED डिस्प्ले के साथ आता है।

यह भी पढ़ें:- Iffalcon K31: बिना रिमोट आवाज से कंट्रोल होती है ये टीवीयह भी पढ़ें:- Iffalcon K31: बिना रिमोट आवाज से कंट्रोल होती है ये टीवी

दोनों वेरियंट्स पतले मेटल की बेजल्स की साथ 4K Quantum डॉट स्क्रीन दी गई है। टीवी की डिस्प्ले NTSC कलर गामुट के लिए 100 प्रतिशत कवरेज के साथ आएगी। हाई रिफ्रेश रेट ट्रैंड को फॉलो करते हुए स्मार्ट टीवी में 120Hz का हाई रिफ्रैश रेट दिया गया है। खास बात है कि स्मार्ट टीवी में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Honghu 818 प्रोसेसर का इस्तेमाल

स्मार्ट टीवी को पावर देने के लिए क्वॉड-कोर Honghu 818 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।साथ ही ये टीवी AI-पावर्ड कैपेबिलिटी से लैस है। जिसके कारण टीवी में वॉइड कमांड, फेशियल रिकॉग्निशन, फेस ट्रैकिंग आदि फीचर्स की लिस्ट किया गया है। इसमें मौजूद AI टेक्नोलॉजी ब्लू लाइट को भी स्मार्ट तरीके से फिल्टर करती है।

साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें 5.1 सराउंड-साउंड इफेक्ट दिया गया है। 8+1+1 साउंड सिस्टम के साथ मल्टी-स्क्रीन कोलैबोरेशन आदि फीचर्स भी दिए गए हैं। टीवी के रिमोट में टचपैड दिया गया है और रिमोट चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट भी साथ दिया गया है। रिमोट में वॉल्यूम कंट्रोल, पावर, मेन्यू, वॉइस कंट्रोल, डेडिकेटिड स्मार्ट बटन और "One-hop Projection" आदि भी शामिल हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
On Thursday, Huawei organized an event in Munich city of Germany and in this the company also launched fitness tracker, tablet and TV along with three smartphones of its Mate 30 series. Let us know that the TV launched at the event is Huawei's first smart TV which has been introduced with 4K resolution and HarmonyOS.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X