एक दिन में हुवावे ऑनर 9 के लिए 3,50,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन

हुवावे ऑनर 9 स्मार्टफोन चाइना में लॉन्च हुआ है, रजिस्ट्रेशन में स्मार्टफोन ने शानदार काम किया है।

By Agrahi
|

हुवावे ने 12 जून को चाइना में अपने ऑनर ब्रांड के तहत नया स्मार्टफोन हुवावे ऑनर 9 पेश किया है। लॉन्च के दिन से ही इस फोन को रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करा दिया गया था। एक दिन के अंदर ही कंपनी के इस नए स्मार्टफोन ने करीब 3,50,000 रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर लिए हैं।

हालंकि मजेदार बात यह नहीं है, मजेदार बात यह है कि हुवावे ऑनर 9 स्मार्टफोन कुल 8 ऑनलाइन रिटेलर्स के जरिए चाइना में बिक्री के लिए मौजूद है। साथ ही जो रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हुए हैं यह केवल एक ऑनलाइन रिटेलर के हैं। यानी कि कहा जा सकता है कि ऑनर 9 चाइना में काफी पसंद किया जा रहा है।

एक दिन में हुवावे ऑनर 9 के लिए 3,50,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन

बता दें कि रजिस्ट्रेशन और प्री-बुकिंग अलग हैं। प्री-बुकिंग में यूज़र्स फोन को बुक करते हैं, और बाद में उन्हें फोन के लिए रुपए देने होते हैं। जबकि रजिस्ट्रेशन फोन की पॉपुलैरिटी को दर्शाता है।

हुवावे ऑनर 9 की कीमत चाइना में सीएनवाई 2,700 रखी गई है, जो कि फन के 64जीबी रोम वैरिएंट की कीमत है। वहीं ऑनर 9 के 128जीबी वैरिएंट की कीमत सीएनवाई 3,000 रखी गई है।

हुवावे ने हाल ही में घोषणा की है कि साल 2016 में कंपनी ने एपल से अधिक डिवाइस बेचे हैं। साथ ही यह भी कि कंपनी दुनिया की लीडिंग ब्रांड बनने में केवल सैमसंग से पीछे है।

हुवावे ऑनर 9 एक मिड रेंज स्मार्टफोन जिसमें 5.15 इंच का डिस्प्ले दिया है। फोन में Hisilicon kirin 960 चिपसेट दिया है। फोन की रैम 6जीबी की है जबकि इसमें 64जीबी और 128जीबी रोम है। फोन का डूअल रियर कैमरा सेटअप 12एमपी और 20एमपी का है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Huawei Honor 9 crosses 350000 registrations in a single day. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X