Huawei भारत में जल्द लॉन्च करेगा दो बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन

By Devesh
|

भारत में स्मार्टफोन को यूज़ करने वाले यूजर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। इस बढ़ते यूजर्स पर दुनियाभर की स्मार्टफोन कंपनियों की कड़ी नजर है। सभी कंपनियों भारत में नए और आधुनिक स्मार्टफोन को दूसरे कंपनियों के मुकाबले कम दाम में लॉन्च करना चाहती है ताकि भारतीय मोबाइल बाजार में वो अपनी पकड़ बना सके। कंपनियों की इस होड़ में हुआई यानि Huawei कंपनी भी रेस में है। Huawei कंपनी जल्द ही अपने नोवा सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। Huawei India ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि "Get ready to fourfold your creativity in more ways than one. The new Nova is #Coming4You!" इस ट्वीट पर गौर करें तो पता चल रहा है कि जल्द ही कंपनी चार कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

Huawei भारत में जल्द लॉन्च करेगा दो बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन

जल्द लॉन्च होगा Huawei Nova 3 और Huawei Nova 3i

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ने नोवा 3 और नोवा 3आई को लॉन्च करने की जानकारी सामने आई थी। अब इस ट्वीट के आने के बाद लग रहा है कि जल्द ही भारत में Huawei Nova 3 और Huawei Nova 3i जल्द ही लॉन्च हो सकते हैं। इस संबंध में कंपनी ने एक टीजर भी जारी किया है। जो लॉन्च की तरफ पुख्ता इशारा कर रहे हैं। आपको बता दें कि चीन में पहले ही Nova 3 को लॉन्च किया जा चुका है लेकिन Nova 3i अभी तक पेश नहीं किया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन कंपनी की नई तकनीक जीपीयू टर्बो से लैस होंगे। चीनी फोन निर्माता कंपनी ने दावा किया है कि इस तकनीक की मदद से यूज़र का गेमिंग अनुभव और बेहतर हो जाएगा।

जानें इस स्मार्टफोन के फीचर्स

इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल सिम, कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। इसके अलावा सिक्यूरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें बैक और फ्रंट दोनों कैमरा पैनल में दो सेंसर लगे हुए हैं। रियर कैमरा का प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट पैनल में भी डुअल कैमरा सेटअप है। एक सेंसर 24 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। यह Huawei Nova 3 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलता है। इसमें 6.3 इंच का (1080x2340 पिक्सल) फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। बैटरी 3750 एमएएच की है और डाइमेंशन 157x73.7x7.3 मिलीमीटर है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei India tweeting with his official Twitter handle said that "Get ready to fourfold your creativity in more ways than one." The new Nova is # Coming4You! " Looking at this tweet, it is known that soon the company can launch a four-camera smartphone. The Chinese phone maker has claimed that this technology will help improve the user's gaming experience.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X