Huawei ने लॉन्च किए अपने 2 स्मार्टफोन, दोनों में होंगे 4-4 कैमरे

|

भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की मानों बाढ़ सी आ गई है। इसी बाढ़ में एक और स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। बता दें, Huawei ने अपनी नोवा सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन हुवावे नोवा 3 और हुवावे नोवा 3आई भारत में लॉन्च कर दिए हैं। यह दोनों ही फोन पहले चीन में अलग-अलग इवेंट में लॉन्च किए जा चुके हैं।

Huawei ने लॉन्च किए अपने 2 स्मार्टफोन, दोनों में होंगे 4-4 कैमरे

Huawei के दो स्मार्टफोन लॉन्च

इन 2 स्मार्टफोन को नई दिल्ली में हुए एक इंवेट में लॉन्च किया गया। इवेंट में Huawei Nova 3 और Huawei Nova 3i की कीमत का भी खुलासा किया गया। स्मार्टफोन के फीचर की बात की जाए तो दोनों ही स्मार्टफोन में 6.3 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। फोन में 6 जीबी तक रैम है। स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसका कैमरा है क्योंकि दोनों ही स्मार्टफोन के फ्रंट व रियर हिस्से पर दो-दो कैमरे दिए गए हैं।

दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स

दोनों ही स्मार्टफोन के प्रोसेसर और बैटरी में बदलाव है। Huawei Nova 3i के अन्य फीचर में हाइसिलिकॉन 710 प्रोसेसर और 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है तो वहीं हुवावे नोवा 3 में हाइसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर और 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो इन दोनो फोन को थोड़ा अलग दिखाती है। दोनों ही हैंडसेट 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और डिस्प्ले नॉच के साथ आते हैं।

दोनो हैंडसेट की बात की जाए तो दोनो के वेरिएंट में फर्क है। Nova 3 और Nova 3i पर्पल व ब्लैक रंग में खरीदा जा सकता है। हुवावे नोवा 3 में आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है जिसकी कीमत 34,999 रुपये तय की गई है। वहीं Huawei Nova 3i की बात की जाए तो यह आपको 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ मिलता है जिसे आप 20,990 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप इन स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको केवल एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेंगे।

अमेजन पर बुकिंग शुरू

दोनो ही हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग अमेज़न पर 2 बजे शुरू हो जाएगी। ऑफर की बात करें तो यूज़र को एक्सचेंज में 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही आपको बिना ब्याज वाले ईएमआई का विकल्प और जियो की ओर से 100 जीबी अतिरिक्त डेटा के अलावा 1,200 रुपये कैशबैक मिलता है। Huawei Nova 3 की बिक्री पहली बार 23 अगस्त को होगी तो वहीं, Huawei Nova 3i को पहली बार 7 अगस्त को बेचा जाएगा।

डुअल सिम Huawei Nova 3 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए माली जी72 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। फोन में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। वहीं एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप प्रॉक्सिमिटी सेंसर Huawei Nova 3i का हिस्सा हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei has launched two new smartphones of its Nova Series, Huvay Nova 3 and Huawei Nova 3i in India. Both of these phones have already been launched at different events in China. The smartphone has a 6.3-inch full-HD + display. The phone has up to 6 GB of RAM. Two or two cameras are provided on the front and rear portion of the smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X