Huawei ने लॉन्च किया Huawei Maimang 7 जानिए इसकी खासियतें

|

इस साल कई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन को बाजार में उतारा। जिसमें कई सारे फीचर को जोड़ा गया है। साथ ही ग्राहक अपने लिए एक पॉकेट फ्रेंडली बजट का चुनाव कर सकते हैं। इन्ही स्मार्टफोन में एक और नाम जुड़ गया है। बता दें, हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei ने अपना मिड रेंज वाला फोन हुवावे मायमैंग 7 को लॉन्च कर दिया है।

हुवावे मायमैंग 7 को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। यह कहना मुश्किल है कि फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा। Huawei कंपनी जल्द ही और नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि Huawei अगले महीने 16 अक्टूबर को इवेंट के दौरान Huawei Mate 20 और Mate 20 Pro को भी लॉन्च कर सकती है। हुवावे मायमैंग 7 की बात की जाए तो फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल फ्रंट और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

वहीं, फ्रंट पैनल पर आपको डिस्प्ले नॉच डिजाइन मिलता है। हुवावे मायमैंग 7 फीचर्स से लैस है। स्मार्टफोन में बैक पैनल पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं, गूगल एआर कोर सपोर्ट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीन रिकग्निशन भी मिलता है। अगर आप स्मार्टफोन के बारें में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

Huawei ने लॉन्च किया Huawei Maimang 7 जानिए इसकी खासियतें


Huawei Maimang 7 के स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, Huawei Maimang 7 एक डुअल सिम फोन है। जो Android 8.1 Oreo आधारित ईएमयूआई 8.2 ओएस पर चलता है। Huawei Maimang 7 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले भी शामिल है। बता दें, हैंडसेट 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन और 19:5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 12nm किरिन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ माली-जी51 एमपी4 जीपीयू और 6 जीबी रैम दिया गया है।

Huawei Maimang 7 में फोटो, वीडियो और बाकी चीजों को स्टोर करने के लिए 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Huawei Maimang 7 में दो रियर और फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। जिसका एक सेंसर 20 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फोन में आपको बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश दिया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एक सेंसर 24 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। Huawei Maimang 7 में 3,750 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो फोन डुअल 4जी वोल्ट, वाईफाई 802.11 एसी के साथ ब्लूटूथ 4.2 एलई, जीपीएस + ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को सपोर्ट करता है।

Huawei Maimang 7 की कीमत

स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो हुवावे मायमैंग 7 की कीमत 2,399 चीनी युआन यानी लगभग 25,300 रुपये तय की गई है। फोन के कलर उपलब्धता की बात की जाए तो फोन में आपको 7 ब्राइट ब्लैक, चार्म ब्लू और प्लेटिनम गोल्ड कलर ऑप्शन मिलता है। कंपनी की वेबसाइट पर हैंडसेट की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक फोन को 15 सितंबर से खरीद सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei has now announced the Maimang 7 smartphone in China. The mid-range device comes in a slew of colour options, and sports a display notch in the front.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X