अमेजन प्राइम मेंबर्स आज से खरीद पाएंगे Huawei Mate 20 Pro

|

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने 27 नवंबर को अपना एक नया स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किया था। इस फोन का नाम Huawei Mate 20 Pro है, जिसे कंपनी ने "किंग और स्मार्टफोन्स" का नाम दिया है। इस फोन की कीमत 69,990 रुपए है। जो यूजर्स अमेजन प्राइम मेंबर्स हैं, उनके लिए आज यानि (3 दिसंबर) से यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अमेजन प्राइम मेंबर्स आज रात 12 बजे से इस फोन को खरीद पाएंगे।

अमेजन प्राइम मेंबर्स आज से खरीद पाएंगे Huawei Mate 20 Pro

वहीं अन्य यूजर्स कल यानि 4 दिसंबर से इस फोन को खरीद पाएंगे। उन्हें भी यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन से मिलेगा। वहीं इसे 10 दिसंबर से क्रोमा स्टोर्स पर ऑफलाइन उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस फोन को कंपनी ने 16 अक्टूबर को लंदन और 27 नवंबर को इंडिया में लॉन्च किया था।

आइए आपको इस फोन के कुछ खास फीचर्स के बारे में बताते हैं। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है। फोन वाटर और डस्ट रेसिसटेंट है। फोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है। ये नया फोन भारत में सिर्फ अमेजन की वेबसाइट पर खरीदा जा सकेगा। हुवावे मेट 20 प्रो में डुअल सिम है और ये एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। फोन में 6.39 इंच की क्यूएचडी कर्व वाली ओएलईडी स्क्रीन है।

Huawei Mate 20 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें स्पेसिफिकेशंस की तो Mate 20 Pro में 6.39-इंच 2K डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में किरिन 980 SoC दिया गया है और इसे 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेजे के साथ पेश किया गया है। Mate 20 Pro में 4,200mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन की खासियत के बारे में बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप, एज-टू-एज डिस्प्ले दी गई है। इसमें नॉच भी शामिल किया गया है और फ्रंट कैमरा में 3D डेप्थ-सेंसिंग कैपेबिलिटी भी दी गई है।

स्मार्टफोन में 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15W वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसमें दिए गए रिवर्स चार्जिंग फीचर के जरिए स्मार्टफोन पावरबैंक की तरह काम करता है और वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट करने वाले फोन को यह चार्ज कर सकता है। इसके अलावा यह आईपी68 रेटिंग के साथ आता है यानी धूल व पानी से सुरक्षित रहेगा। मेट 20 प्रो 3डी फेस अनलॉक फीचर से लैस है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 0.6 सेकंड्स में फोन को अनलॉक कर सकता है।

कैमरा फीचर्स

फोटोग्राफी की बात करें तो हुवावे मेट 20 प्रो में लाइका ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/1।8 के साथ 40 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस, अपर्चर एफ/2।2 के साथ 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, अपर्चर एफ/2।4 के साथ 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंसर दिया गया है। कैमरा ऑटोफोकस सपॉर्ट करता है और हुवावे एआई इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल है जो अपर्चर एफ/2।0 के साथ आता है और 3डी डेप्थ-सेंसिंग कैमरा सपॉर्ट करता है।

Huawei Mate 20 Pro की कीमत

पोर्शे डिजाइन हुवावे मेट 20 RS अभी तक का कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन है। हुवावे मेट 20 प्रो के 6 जीबी रैम/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये है। वहीं, अगर इसकी तुलना दूसरे स्मार्टफोन जैसे Google Pixel 3 XL और Apple iPhone XR से की जाए तो यह काफी मंहगा है। कंपनी इसके साथ एक ऑफर दे रही है कि इसे सेनाइजर PXC 550 वायरलैस हेडफोन के साथ इसे 71,990 रुपए में खरीद सकते हैं।हैंडसेट मिडनाइट ब्लू, ब्लैक, ऐमरेलेड ग्रीन व ट्विलाइट कलर में मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei launched its new smartphone in India on November 27. This phone is named Huawei Mate 20 Pro. Amazon Prime members will be able to buy this phone from 12 o'clock tonight. Other users will be able to buy this phone from tomorrow ie 4th December. They will also get this phone exclusively from Amazon.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X