Huawei का ‘King Of Smartphones‘ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स

|

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने आखिरकार भारत में मंगलवार को अपना नया स्मार्टफोन हुवावे मेट 20 प्रो लॉन्च कर दिया। तीन कैमरे और रिवर्स चार्जिंग जैसे आकर्षक फीचर के साथ लॉन्च किए गए इस स्मार्मफोन को कंपनी ने 'King Of Smartphones' के रूप में पेश किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 69,990 रुपये रखी है। इससे पहले, Huawei Mate 20 Pro 16 अक्टूबर को लंदन में पहली बार लॉन्च किया गया था। यह पहली बार हो रहा है जब Huawei अपनी mate सीरीज को भारतीय बाजार में उतार रही है।

Huawei का ‘King Of Smartphones‘ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स

इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है। फोन वाटर और डस्ट रेसिसटेंट है। फोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है। ये नया फोन भारत में सिर्फ अमेजन की वेबसाइट पर खरीदा जा सकेगा। हुवावे मेट 20 प्रो में डुअल सिम है और ये एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। फोन में 6.39 इंच की क्यूएचडी कर्व वाली ओएलईडी स्क्रीन है।

Huawei Mate 20 Pro की कीमत

पोर्शे डिजाइन हुवावे मेट 20 RS अभी तक का कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन है। हुवावे मेट 20 प्रो के 6 जीबी रैम/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये है। वहीं, अगर इसकी तुलना दूसरे स्मार्टफोन जैसे Google Pixel 3 XL और Apple iPhone XR से की जाए तो यह काफी मंहगा है।

कंपनी इसके साथ एक ऑफर दे रही है कि इसे सेनाइजर PXC 550 वायरलैस हेडफोन के साथ इसे 71,990 रुपए में खरीद सकते हैं। फोन अमेजन एक्सक्लूसिव है। इसे 3 दिसंबर की आधी रात से अमेजन प्राइम मेंबर खरीद सकते हैं वहीं 4 दिसंबर की आधी रात से कोई भी अमेजन यूजर खरीद सकते हैं वहीं इसे 10 दिसंबर से क्रोमा स्टोर्स पर ऑफलाइन उपलब्ध करा दिया जाएगा। हैंडसेट मिडनाइट ब्लू, ब्लैक, ऐमरेलेड ग्रीन व ट्विलाइट कलर में मिलेगा।

यह भी पढ़ें:- Huawei की AR ग्लास टेक्नोलॉजी से Apple को मिलेगी कड़ी चुनौतीयह भी पढ़ें:- Huawei की AR ग्लास टेक्नोलॉजी से Apple को मिलेगी कड़ी चुनौती

इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें दिए गए कैमरे हैं। फोन को 3 कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। लॉन्च ऑफर की बात करें तो वोडाफोन आइडिया के पोस्टपेड यूजर्स को 12 महीने तक बिल में 20 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। यह डिस्काउंट 499 रुपए से ज्यादा के रेड और निर्वाना प्लान्स पर मिलेगा। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया के यूजर्स को 199 रुपए के रिचार्ज पर रोजाना 1।1GB डेटा मिलेगा। यह ऑफर 12 रिचार्ज के लिए है।

Huawei Mate 20 Pro: स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें स्पेसिफिकेशंस की तो Mate 20 Pro में 6.39-इंच 2K डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में किरिन 980 SoC दिया गया है और इसे 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेजे के साथ पेश किया गया है। Mate 20 Pro में 4,200mAh की बैटरी दी गई है।

स्मार्टफोन की खासियत के बारे में बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप, एज-टू-एज डिस्प्ले दी गई है। इसमें नॉच भी शामिल किया गया है और फ्रंट कैमरा में 3D डेप्थ-सेंसिंग कैपेबिलिटी भी दी गई है। स्मार्टफोन में 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15W वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसमें दिए गए रिवर्स चार्जिंग फीचर के जरिए स्मार्टफोन पावरबैंक की तरह काम करता है और वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट करने वाले फोन को यह चार्ज कर सकता है।

इसके अलावा यह आईपी68 रेटिंग के साथ आता है यानी धूल व पानी से सुरक्षित रहेगा। मेट 20 प्रो 3डी फेस अनलॉक फीचर से लैस है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 0.6 सेकंड्स में फोन को अनलॉक कर सकता है।

कैमरा फीचर्स

फोटोग्राफी की बात करें तो हुवावे मेट 20 प्रो में लाइका ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/1।8 के साथ 40 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस, अपर्चर एफ/2।2 के साथ 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, अपर्चर एफ/2।4 के साथ 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंसर दिया गया है। कैमरा ऑटोफोकस सपॉर्ट करता है और हुवावे एआई इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल है जो अपर्चर एफ/2।0 के साथ आता है और 3डी डेप्थ-सेंसिंग कैमरा सपॉर्ट करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei finally launched its new smartphone, Huawei Mate 20 Pro, in India on Tuesday. Launched with attractive features such as three cameras and reverse charging, the company has introduced this smartphone as 'King Of Smartphones'. The company has priced it 69,990 rupees. Let us explain this in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X