Huawei Mate 30 सीरीज के रेंडर्स हुए लीक, 19 सितंबर को होगा लॉन्च

|

चाइनीज़ स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुवावे जल्द ही अपनी Mate 30 Series को पेश करने वाली है। 19 सितंबर को जर्मनी के म्यूनिक (Munich) शहर में एक इवेंट के दौरान इस सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि Mate 30, Mate 20 सीरीज का ही अपग्रेडेड वर्ज़न होगी।

Huawei Mate 30 सीरीज के रेंडर्स हुए लीक, 19 सितंबर को होगा लॉन्च

Mate 30 के तहत हुवावे Mate 30, Mate 30 Pro और Mate 30 Lite को मार्केट में इंट्रोड्यूस करेगी। इन तीनों हैंडसेट्स में Mate 30 Pro कंपनी की इस सीरीज को प्रीमियम मॉडल होगा। वहीं, Mate 30 Lite को बेस मॉडल माना जा रहा है। सीरीज के लॉन्च होने से पहले कुछ रेंडर्स सामने आए हैं। चलिए आपको बताते हैं Huawei Mate 30 की कुछ लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स-

Huawei Mate 30 Pro

सामने आए रेंडर्स के मुताबिक Huawei Mate 30 Pro में 6.6 इंच से लेकर 6.8 इंच तक का फुल एचडी+ डिस्प्ले हो सकता है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1176 x 2400 पिक्सल है। स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड सर्कुलर रियर कैमरा सेटअप होने की भी खबरें हैं। लीक्स के मुताबिक बैक में दो 40-मेगापिक्सल के सेंसर होने की बात को कंफर्म किया गया है। स्मार्टफोन की इमेज क्वालिटी पर फोकस करते हुए हुवावे ने एक बार जर्मन कैमरा मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Leica से हाथ मिलाया है।

Huawei Mate 30 सीरीज के रेंडर्स हुए लीक, 19 सितंबर को होगा लॉन्च

फोन में रेड, ग्रीन, ग्रीन, ब्लू (RGGB) फिल्टर पैटर्न इस्तेमाल करने की बजाए रेड, येलो, येलो, ब्लू (RYYB) सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इस सेंसर को P30 Pro में भी फीचर किया गया था। लेकिन बताया जा रहा है कि हालांकि Mate 30 Pro में सेंसर बड़े हो सकते हैं। ये स्मार्टफोन सबसे पावरफुल 5G सपोर्टेड चिपसेट Kirin 990 SoC के साथ पेश होगा।

स्मार्टफोन के कैमरा में ड्यूल-एलईडी फ्लैश सेटअप भी है। ये फोन वॉरफॉल स्क्रीन के साथ उतारा जाएगा। साथ ही इसमें वाइड नॉच होगी। इसमें 3D फेशियल रिकॉगनीशन के लिए सेंसर भी मौजूद होगा। रेंडर्स में कलरर्ड पावर बटन भी देखने मिला है।

Mate 30 और Mate 30 Lite

Mate 30 Pro के साथ Mate 30 और Mate 30 Lite के भी रेंडर्स सामने आए हैं। Mate 30 में फुल एचडी+ डिस्प्ले होगी। इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन Huawei Nova 5i Pro से मिलता-जुलता है। फ्रंट पैनल में एक छोटी नॉच दी गई है और साथ में ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप।

यह भी पढ़ें:- OnePlus 7 Pro की प्राइस रेंज वाले तीन स्मार्टफोन, जानिए सभी की खासियतयह भी पढ़ें:- OnePlus 7 Pro की प्राइस रेंज वाले तीन स्मार्टफोन, जानिए सभी की खासियत

लीक हुई तस्वीरों में इसकी डिस्प्ले फ्लैट नज़र आ रही है। स्मार्टफोन के राइड साइड में वॉल्युम और पावर बटन नोटिस किए गए हैं। Mate 30 Pro की ही तरह इस स्मार्टफोन में भी सबसे पावरफुल 5G सपोर्टेड चिपसेट Kirin 990 SoC है।

Mate 30 Lite की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 6.26-इंच की हो सकती है। इसे Kirin 810 SoC प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन को दो वेरियंट्स में उतारा जा सकता है। पहला- 6GB+ 128GB स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम + 256GB स्टोरेज। इसमें भी क्वॉड रियर कैमरा होने की खबरों को कंफर्म किया गया है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन रियर माउंड किए गए फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही फोन में जान फूंकने के लिए 4,000mAh बैटरी यूनिट शामिल की गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese smartphone maker company Huawei is going to introduce its Mate 30 Series soon. The series will be launched on 19 September at an event in Munich, Germany. It is being told that Mate 30 will be the upgraded version of Mate 20 series only.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X