Huawei Mate 40, Mate 40 Pro और Mate 40 Pro+, हुए लॉन्च जानें स्पेसिफिकेशन्स

|

स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुवावे ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Huawei Mate 40, Mate 40 Pro, Mate 40 Pro+ को लॉन्च कर दिया है। नई सीरीज़ Mate 30 सीरीज़ की ही अपग्रेडेेड वर्ज़न है। इसमें कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

 
Huawei Mate 40, Mate 40 Pro और Mate 40 Pro+, हुए लॉन्च जानें स्पेसिफिकेशन्स

तीनों फोन की कीमत

  • हुवावे मेट 40 (8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट)-899 यूरो (लगभग 78,000 रुपये)
  • हुवावे मेट 40 प्रो (8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट)- 1,199 यूरो (लगभग 1.04 लाख रुपये)
  • हुवावे मेट 40 प्रो प्लस (12 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट) - 1,399 यूरो (लगभग 1.21 लाख रुपये)
 

कलर ऑप्शन्स की बात करें तो हुवावे मेट 40 और हुवावे मेट 40 प्रो को ब्लैक, ग्रीन, मिस्टिक सिल्वर, व्हाइट और यैलो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं, हुवावे मेट 40 प्रो प्लस में सेरामिक ब्लैक और सेरामिक व्हाइट रंग उपलब्ध कराएं जाएंगे। इसके अलावा बता दें कि कंपनी ने एक Porsche Design Mate 40 RS भी पेश किया है, जो 12 जीबी + 512 जीबी कॉन्फिगरेशन में आता है। इस फोन की कीमत 2,295 यूरो (लगभग 1.99 लाख रुपये) रखी गई है। हुवावे मेट 40 सीरीज़ से इसका डिजाइन काफी अलग है और ये काले और सफेद रंग में बेचा जाएगा।

Huawei Mate 40 स्पेसिफिकेशन्स

ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 10 पर आधारित ईएमयूआई 11.0
डिस्प्ले- 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,376 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट- 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट
प्रोसेसर- Kirin 9000E
रैम और स्टोरेज- 8 जीबी + 128 जीबी
कैमरा सेटअप- ट्रिपल (50 MP+ 16MP+8)
फ्रंट कैमरा- 13 मेगापिक्सल
बैटरी- 4,200mAh (40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट)

हुवावे मेट 40 में जेस्चर सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, आईआर सेंसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, जायरोस्कोप, कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लेज़र सेंसर और कलर टेम्परेचर सेंसर शामिल हैं।

Huawei Mate 40 Pro स्पेसिफेकेशन्स

ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 10 पर आधारित ईएमयूआई 11.0
डिस्प्ले- 6.76 इंच का फुल-एचडी+ (1,344x2,772 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट- 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट
प्रोसेसर- Kirin 9000
रैम और स्टोरेज- 8 जीबी + 256 जीबी
कैमरा सेटअप- ट्रिपल (50 MP+ 18MP+12MP)
फ्रंट कैमरा- 13 मेगापिक्सल
बैटरी- 4,400mAh ( 66W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट)

सेंसर में स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में एक अतिरिक्त 3डी फेस रिकॉग्निशन सेंसर और बैरोमीटर प्रेशर सेंसर मिलता है।

Huawei Mate 40 Pro+ स्पेसिफिकेशन्स

ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 10 पर आधारित ईएमयूआई 11.0
डिस्प्ले- 6.76 इंच का फुल-एचडी+ (1,344x2,772 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट- 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट
प्रोसेसर- Kirin 9000
रैम और स्टोरेज- 12 जीबी + 256 जीबी
कैमरा सेटअप- क्वॉड (50 MP+ 18MP+12MP+8MP)
फ्रंट कैमरा- 13 मेगापिक्सल
बैटरी- 4,400mAh ( 66W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट)

नोट- Huawei Mate 40 Pro+ के बैक पर 3D डीप सेंसिंग कैमरा भी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Smartphone maker company Huawei has launched its flagship smartphones Huawei Mate 40, Mate 40 Pro, Mate 40 Pro +. The new series is the only upgraded version of the Mate 30 series. There are many premium features in it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X