तीन कैमरों के साथ Huawei P20 Pro और P20 Lite भारत में लॉन्च, जानें कीमत

|

हुवावे ने मंगलवा को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Huawei P20 Pro और P20 Lite लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन को दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है।

कंपनी ने हुवावे P20 प्रो स्मार्टफोन को तीन रियर कैमरों के साथ पेश किया है, जो इस फोन का खास फीचर कहा जा सकता है। वहीं P20 लाइट में डुअल रियर कैमरा है।

तीन कैमरों के साथ Huawei P20 Pro और P20 Lite भारत में लॉन्च, जानें कीमत

दोनों ही स्मार्टफोन भारत में अमेजन इंडिया के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। आइए जानते हैं इन दोनों फोन की कीमत, फीचर्स और लॉन्च ऑफर्स के बारे में।

हुवावे P20 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

हुवावे P20 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

इस फोन को हुवावे P20 सीरिज का स्टार फोन कहा जा सकता है। शुरुआत करते हैं इस फोन के खास फीचर कैमरा से। जैसा कि हम पहले बता चुके हैं कि कंपनी ने इस फोन में तीन रियर कैमरा दिए हैं, जो लो लाइट में भी डीएसएएलआर क्वालिटी की इमेज कैप्चर कर सकते हैं। इसमें 40 मेगापिक्सल का RGB सेंसर, 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 8 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो सेंसर दिया है। इसका रियर कैमरा इंटेलीजेंट मोशन डिटेक्शन और इंस्टेंट फोकस सिस्टम के साथ आता है। इस फोन का कैमरा सुपर स्लो मोशन में 960 फ्रेम पर सेकेंड की रफ्तार से इमेज कैप्चर कर सकता है। इस फोन का कैमरा EIS और OIS क्षमता के साथ आता है। फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये भी 24 मेगापिक्सल का है, जो अंधेरे में भी शानदार सेल्फी क्लिक कर सकता है।

हुवावे के इस स्टार फोन में 6.1 इंच का ओलेड फुल व्यू डिस्प्ले दिया है। फोन में किरिन 970 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दी गई है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो ये 128 जीबी का है, जिसे बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो सुपर चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। धूल और पानी से सुरक्षित रखने के लिए कंपनी ने इस फोन को IP67 सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया गया है।

हुवावे P20 लाइट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

हुवावे P20 लाइट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

हुवावे P20 के लाइट वेरिएंट की बात करें, तो इसमें 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिसप्ले दिया है, जो 1,080×2,280 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। इस फोन का डिसप्ले भी फुल विजन क्षमता के साथ आता है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। ये फोन फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। इस फोन में ऐज टू ऐज डिसप्ले और फोन के फ्रंट टॉप में नोच दिया है।

प्रोसेसर की बात करें, तो हुवावे के इस फोन में हाई सिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर है। रैम की बात करें, तो कंपनी ने इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दिया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

हुवावे P20 लाइट में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया है, जो 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के लेंस के साथ आता है। सॉफ्टवेयर की बात करें, तो ये फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड ओरिया 8.0 पर चलता है। इस फोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है।

कहां और किस कीमत पर मिलेंगे हुवावे P20 प्रो और हुवावे P20 लाइट- हुवावे पी20 प्रो को भारत में 64,999 रुपए में पेश किया गया है। यानी ये फोन एक हाई रेंज स्मार्टफोन है। वहीं, इसका लाइट वेरिएंट हुवावे पी20 लाइट 19,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। अगर आप इन स्मार्टफोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि 3 मई से ये दोनों फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

 

कहां और किस कीमत पर मिलेंगे हुवावे P20 प्रो और हुवावे P20 लाइट-

कहां और किस कीमत पर मिलेंगे हुवावे P20 प्रो और हुवावे P20 लाइट-

हुवावे पी20 प्रो को भारत में 64,999 रुपए में पेश किया गया है। यानी ये फोन एक हाई रेंज स्मार्टफोन है। वहीं, इसका लाइट वेरिएंट हुवावे पी20 लाइट 19,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। अगर आप इन स्मार्टफोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि 3 मई से ये दोनों फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

हुवावे P20 प्रो और हुवावे P20 लाइट के कलर वेरिएंट और लॉन्च ऑफर-

हुवावे P20 प्रो और हुवावे P20 लाइट के कलर वेरिएंट और लॉन्च ऑफर-

कंपनी ने हुवावे P20 प्रो को दो कलर वेरिएंट ब्लैक और मिडनाइट ब्लू में पेश किया है। हुवावे P20 लाइट को भी ब्लैक और ब्लू रगों में भारत में पेश किया गया है। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो फिलहाल इसके लिए आपको फोन की बिक्री तक इंतजार करना होगा, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इन फोन पर भी टेलीकॉम कंपनी कैशबैक और डेटा ऑफर पेश कर सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei P20 Pro and P20 Lite have finally launched today in india. These are flagship phones from Huawei which come with impressive specifications and features.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X