Huawei P30 Lite हुआ पेश, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

|

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी हुवावे काफी समय से अपने स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है। हुवावे ने दो दिन पहले ही पेरिस में P30 और P30 Pro को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने अपने मिड रेंज में P30 लाइट को फिलिपींस में लॉन्च कर दिया है। वहीं स्मार्टफोन को PHP 16,990 की कीमत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं, स्मार्टफोन को फिलिपींस में 6 अप्रैल से बिक्री के लिए पेश किया जाएगा।

Huawei P30 Lite हुआ पेश, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Huawei P30 Lite स्पेसिफिकेशन

कंपनी के Huawei P30 Lite वेरिएंट को एज टू एज डिस्प्ले और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। बता दें, फोन के बैक में 24MP+8MP+2MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 32मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 6.15-inch की डिस्प्ले दी गई है। जो full HD+ रिजॉल्यूशन के साथ आती है। कंपनी ने अपने P30 और P30 Pro स्मार्टफोन्स को OLED डिस्पले के साथ लॉन्च किया था।

यह भी पढ़ें:- 2018 के तीन सबसे अच्छे प्रीमियम स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- 2018 के तीन सबसे अच्छे प्रीमियम स्मार्टफोन

हालांकि Huawei P30 Lite मॉडल को LCD पैनल के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में Kirin 710 SoC के साथ 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दी गई है। हालांकि स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई ओएस पर काम करता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 4.2, Wi-Fi 802.11ac और GPS का ऑप्शन दिया गया है। वहीं इसमें 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 3,340mAh की बैटरी दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Chinese smartphone company has been working on its smartphones for a long time. Huawei had launched P30 and P30 Pro in Paris two days earlier. Now the company has launched P30 Lite in its mid range in the Philippines. At the same time, the smartphone has been made available for pre-order at the price of PHP 16,990.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X