हुवावे लॉन्च करेगी अपनी ख़ास सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, रेंडर्स हुए लीक

|

पिछले कुछ महीनों से चीनी कंपनी हुवावे के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Huawei P40 और Huawei P40 Pro चर्चा में बने हुए हैं। हुवावे ने अपनी हाई-एंड P सीरीज में कैमरा पर काफी फोकस किया है और यही कारण है कि साल 2020 में लॉन्च होने वाले Huawei P40 और Huawei P40 Pro से भी हुवावे लवर्स को काफी उम्मीदें हैं। आप काफी समय से दोनों स्मार्टफोन्स को लेकर खबरें पढ़ रहे होंगे लेकिन अब इनके रेंडर्स को पब्लिक्ली पेश किया गया है। बता दें कि दोनों ही फ्लैगशिप हैंडसेट्स को मार्च में लॉन्च किया जाएगा।

हुवावे लॉन्च करेगी अपनी ख़ास सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, रेंडर्स हुए लीक

Huawei P40 Pro के लीक हुए रेंडर्स

हुवावे पी 40 और पी 40 प्रो के रेंडर्स को रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिसके मुताबिक पी40 प्रो में पेंटा रियर कैमरा सेट-अप दिखाई दे रहा है। कैमरा के अलावा स्मार्टफोन्स की डिस्प्ले के बारे में भी काफी कुछ पता चल रहा है। पी40 प्रो के लेकर टिप्सटर @Rodent950 का दावा है कि इसमें क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले होगी। लीक जानकारी के मुताबिक पी40 प्रो में नॉच स्क्रीन नहीं होगी और स्मार्टफोन होल-पंच डिस्प्ले से लैस होगा।

यह भी पढ़ें:- Honor 9X: इस नए स्मार्टफोन की खासियतों पर डालें एक नज़रयह भी पढ़ें:- Honor 9X: इस नए स्मार्टफोन की खासियतों पर डालें एक नज़र

टिप्सटर के मुताबिक, अगर पी40 प्रो को पी30 प्रो से कंपेयर किया जाए तो स्मार्टफोन की स्क्रीन के कर्वेचर में उभार किया गया है। टिप्सटर ने ये भी बताया कि लॉन्चिंग के बाद पी40 प्रो के कुछ वेरियंट्स सेरामिक बिल्ट वाले होंगे जबकि आम वेरिएंट्स में ग्लास बिल्ड होगा।

हुवावे लॉन्च करेगी अपनी ख़ास सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, रेंडर्स हुए लीक

लीक जानकारी के मुताबिक, अपकमिंग स्मार्टफोन्स में प्राइमरी कैमरा 52 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही Quad-Bayer RYYB टेक्नोलॉजी की मदद से 13 मेगापिक्सल का आउटपुट मिलेगा। इसका कैमरे का अपर्चर एफ/ 1.13 हो सकता है।

Huawei P40 के लीक हुए रेंडर्स

हुवावे पी40 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन के दो रेंडर्स सामने आए हैं। इसके पहले रेंडर को 91मोबाइल्स ने शेयर किया है। हालांकि इसके रियर पर ट्रिपल कैमरा सेट-अप दिख रहा है। हालांकि जानकारी के मुताबिक इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप होने की उम्मीद ज़्यादा है।

91मोबाइल्स की रिपोर्ट में ये बताया गया है कि स्मार्टफोन Leica के साथ पार्टनरशिप में बने कैमरे के साथ आएगा। आपको याद होगा कि हुवावे की पी सीरीज़ और मेट सीरीज़ में Leica के साथ पार्टनरशिप में स्मार्टफोन पेश किए गए थे।

यह भी पढ़ें:- Oppo F15 हुआ लॉन्च, 48 MP बैक और 16 MP फ्रंट कैमरा सेटअप के साथयह भी पढ़ें:- Oppo F15 हुआ लॉन्च, 48 MP बैक और 16 MP फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ

अगर रेंडर्स पर ध्यान दें तो स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर होल-पंच कटआउट है जिसमें ड्यूल सेल्फी कैमरा को प्लेस किया गया है। वहीं, डिस्प्ले की बात करें तो पी40 की डिस्प्ले फ्लैट होगी। वहीं, Gizmochina ने भी अपकमिंग स्मार्टफोन हुवावे पी40 के रेंडर्स को शेयर किया है। ये रेंडर्स टीपीयू कवर के हैं। रेंडर्स में स्मार्टफोन के बैक पैनल में L शेप बनी है जिसमें क्वॉड कैमरा सेटअप अलाइन किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल में होल-पंच में सिंगल कैमरा प्लेस्ड है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reports of Huawei P40 and P40 Pro renders have been revealed, according to which the Penta rear camera set-up is visible in the P40 Pro. Apart from the camera, a lot is being learned about the display of smartphones. Tipster @ Rodent950 about the P40 Pro claims that it will have a quad-curved display.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X