Huawei के ग्लोबल चीफ ऑफिसर को अमेरिका ने करवाया गिरफ्तार

|

चीन की कई स्मार्टफोन कंपनियां भारत और दुनिया के अन्य देशों में काफी नाम कमा रही है। इनमें से एक कंपनी का नाम हुवावे है। जिसने हाल ही भारत में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं और आने वाले महीने में कई स्मार्टफोन लॉन्च करने भी वाली है। हालांकि इस कंपनी को एक बड़ा झटका भी लगा है। दरअसल हुवावे कंपनी के ग्लोबल चीफ फाइनेशियल ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 
Huawei के ग्लोबल चीफ ऑफिसर को अमेरिका ने करवाया गिरफ्तार

हुवावे के इस चीफ ऑफिसर की गिरफ्तारी कनाडा से हुई है। इस ऑफिसर का नाम वानजाउ मेन्ग है और उन्हें अमेरिका के निवेदन पर कनाडा से गिरफ्तार किया गया है। वानजाउ मिन्ग हुवावे कंपनी के फाउंडर Ren Zhengfei की बेटी हैं। आपको बता दें कि अमेरिका ने ईरान के ऊपर व्यापार प्रतिबंध लगा रखा है और ऐसे में अमेरिका को शक है कि हुवावे ने इस व्यापार प्रतिबंध के नियमों का उल्लंघन किया है। हुवावे कंपनी पर आरोप है कि उसने साल 2016 से अमेरिका के ऑरिजन प्रोडक्ट को ईरान और दूसरे देशों में बेचा है। इस वजह से ही मिन्ग को अमेरिका ने गिरफ्तार करवाया है और उन्हें प्रत्यर्पित किया जाएगा।

 

कनाडा के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने बीते बुधवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि वानजाउ मिन्ग को 1 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था। उधर हुवावे कंपनी ने भी इस गिरफ्तारी की पुष्टि एक बयान के दौरान की है। हालांकि कनाडा में मौजूद चीनी दूतावास ने इस गिरफ्तारी का विरोध जताया है। चीनी दूतावास ने मिंग की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए उन्हें तुरंत छोड़ने की मांग की है।

इस गिरफ्तारी से चीन और अमेरिका के व्यापारिक संबंध ज्यादा बिगड़ सकते हैं। इन दोनों देशों के बीच पहले से ही ट्रैड वॉर चलता आया है और इस गिरफ्तारी के बाद ट्रेड वॉर बढ़ सकता है। हुवावे दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्क इक्वीपमेंट बनाने वाली कंपनी है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि चीन इस मुद्दे पर क्या कदम उठाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Global Chief Financial Officer of Huawei Company has been arrested from Canada. The name of this officer is Wenzhou Maing and he has been arrested from Canada on the request of the US. The US suspects that Hwawo has violated the rules of this trade restriction.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X