हुवावे की तैयारी, TSMC 7nm EUV प्रोसेस वाली पहली चिपसेट हो सकती है Kirin 990

|

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। लोगों को इस ब्रॉड पर काफी भरोसा है। कंपनी ने अपने कई स्मार्टफोन पेश किए हैं। जिनका प्रर्दशन काफी अच्छा रहा है। हुवावे कंपनी केवल स्मार्टफोन बनाने के चलते ही आगे नहीं है। बता दें, कंपनी ने अगस्त में हुए आईएफए में अपने Kirin 980 चिपसेट की घोषणा की थी।

 
हुवावे की तैयारी, TSMC 7nm EUV प्रोसेस वाली पहली चिपसेट हो सकती है Kirin 990

उसी के बाद हुवावे अब तक की पहली ऐसी कंपनी है जिसने 7nm प्रोसेस वाली Kirin 980 चिपसेट को पेश किया था। जानकारी के लिए बता दें कि यह चिपसेट TSMC's 7nm प्रोसेस बेस्ड थी। वहीं एप्पल कंपनी और क्वॉलकॉम भी इसका इस्तेमाल कर चुकी है।

 

इसी को लेकर काफी चर्चा हो रही है। जिससे पता चला है कि हुवावे कंपनी Kirin 985 चिपसेट को बाजार में उतारने जा रही है। किरिन 890 से काफी ज्यादा इंप्रूवमेंट होंगे। ताइवान द्वारा पेश की गई एक रिपोर्ट से पता चलता है कि चाइनीज टेक्नोलॉजी कंपनी TSMC की दूसरी सबसे बड़ी क्लाइंट बन गई है। साथ ही कंपनी सबसे पहले EUV (एक्सट्रीम अल्ट्रावॉयलेट) प्रोसेस को अपनाने की योजना बना रही है।

काफी समय बाद हुई साझेदारी

काफी समय के प्रयास के बाद हुवावे कंपनी और TSMC कंपनी में साझेदारी होने जा रही है। बता दें, चाइनीज कंपनी हुवावे ने सबसे पहले मार्केट में TSMC's 16nm, 10nm एवं 7nm प्रोसेस वाली Kirin 960, Kirin 970 और Kirin 980 चिपसेट को उतारा था। कंपनी ने Kirin 980 के बारें में बात करते हुए बताया कि इसे बनाने में करीब 300 मिलियन डॉलर लगे हैं। सबसे पहले इसे 2015 से ही लॉन्च किया जाना था, लेकिन ऐसा हो ना सका।

Huawei Y9 (2019) स्मार्टफोन लॉन्च, अमेजन पर टीजर हुआ लॉन्चHuawei Y9 (2019) स्मार्टफोन लॉन्च, अमेजन पर टीजर हुआ लॉन्च

इस बार TSMC 7nm प्रोसेस को लीड कर रही है। कई रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि हुवावे जल्द ही Kirin 990 में 5जी बेस्बैंड को इंटीग्रेट कर सकती है। जो कंपनी के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा और दुनिया में अलग पहचान बनाने में मदद करेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei is the first such company to date that introduced the 7inm processed Kirin 980 chipset. For information, please note that this chipset was TSMC's 7nm process based. Apple company and Qualcomm have also used it. There is a lot of talk about this that the company is going to launch the Kirin 985 chipset in Huvay.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X