Huawei Y9 (2019) स्मार्टफोन लॉन्च, अमेजन पर टीजर हुआ लॉन्च

|

हुवावे कंपनी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अपने स्मार्टफोन्स को बेहतर बनाने का प्रयास करती रहती है। बता दें, पिछले साल अक्टूबर महीने में हुवावे ने अपने नए फ्लैगशिप Huawei Y9 2019 की घोषणा की थी। कंपनी का नया स्मार्टफोन Huawei Y9 (2018) का अपग्रेड वर्जन है। बता दें, Huawei Y9 (2018) स्मार्टफोन को कंपनी ने साल 2017 में लॉन्च किया था। अक्टूबर 2018 को इस स्मार्टफोन को केवल चीन में लॉन्च किया गया था।

 
Huawei Y9 (2019) स्मार्टफोन लॉन्च, अमेजन पर टीजर हुआ लॉन्च

अब कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बात का सबूत कंपनी द्वारा अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर दिए गए टीजर से पता चलता है। जिससे साफ पचा चलता है कि हुवावे कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को अमेजन पर ही सेल करेगी।

 

Huawei Y9 (2019)

Huawei Y9 (2019) की बात करें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को GPU Turbo के साथ लॉन्च कर सकती है। जिससे यूजर्स को एक अलग गेमिंग एक्सपिरियंस मिलेगा। हालांकि हुवावे ने अभी तक यह कंफर्म नहीं किया है कि वह इस स्मार्टफोन को कब भारत में लॉन्च करेगी। अनुमान लगाया जा सकता है कि Huawei Y9 (2019) को इस महीने के आखिरी तक लॉन्च किया जाएगा। अमेजन पर दिए गए टीजर से Huawei Y9 (2019) की कीमत के बारें में भी पता नहीं चलता है। हालांकि खबरों के मुताबिक यह स्मार्टफोन 15,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

हुवावे ने अपने इस स्मार्टफोन को चीन मिडनाइट ब्लैक, Blue Swarovski और Aurora Purple कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था। साथ ही कंपनी ने स्मार्टफोन में 6.2-इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी थी। जिसका रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। कंपनी ने फोन के टॉप पर 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है। चीन में स्मार्टफोन को मिड रेंज Kirin 710 ओक्टा-कोर 12nm प्रोसेसर के साथ पेश किया था।

जिसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले दो वेरिएंट्स को शामिल किया गया था। कैमरा की बात करें तो Huawei Y9 (2019) में 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल कैमरा शामिल है। अब देखना यह है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में कबतक लॉन्च करेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
In October last year, Huawei announced its new flagship Huawei Y9 2019. The company's new smartphone is an upgrade version of Huawei Y9 (2018). Let's say the Huawei Y9 (2018) smartphone was launched by the company in the year 2017. Now the company is preparing to launch its own smartphone in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X