..तो बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा आईफोन 6 एस!

By Agrahi
|

अपने बेहद कामयाब और बेहतरीन फ़ोन आईफ़ोन 6 के बाद अमेरिकन कंपनी एपल इस सीरीज में आईफ़ोन 6 एस और आईफोन 6 एस प्लस जल्द भारत में भी लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अपने इस नए फ़ोन आईफ़ोन 6 एस को लेकर कंपनी का मानना है कि वह बिक्री के अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी। जिसमें सबसे ज्यादा मददगार साबित होगा चाइना का मार्केट

 
..तो बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा आईफोन 6 एस!

जी हां, कंपनी के मुताबिक़ आईफ़ोन 6 एस और आईफोन 6 एस प्लस की ऑनलाइन डिमांड काफी ज्यादा है। जिसको देखते हुए कंपनी अनुमान लगा रही है कि पहले एक हफ्ते में 10 मिलियन फ़ोन की बिक्री का अपना पिछला रिकॉर्ड आसानी से तोड़ देगी। विश्लेषकों की मानें तो कंपनी पहले हफ्ते में कम से कम 13 मिलियन फ़ोन बेच पाएगी जिसमें से करीब दो मिलियन चाइना में बिकेंगे।

 
..तो बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा आईफोन 6 एस!

आईफ़ोन6 एस की लॉन्च से पहले ही एपल के मुख्य कार्यकारी टीम कुक ने चाइना के बाजार पर कंपनी का ज्यादा फोकस होने की बात कही थी। एपल का अब तक का सबसे चर्चित और पसंद किए जाने वाला फ़ोन आईफ़ोन 6 है। अपने नए फ़ोन में एपल ने और भी बेहतर कैमरा दिया है। इसी के साथ एक नया फीचर 3डी टच भी नए फ़ोन में दिया गया है। आईफ़ोन 6 एस की कीमत $199 से जबकि आईफ़ोन 6 एस प्लस की कीमत $299 से शुरू होती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple predicts that I phone 6s and I phone 6s plus will break all the previous sales record of company. company says they have huge online demand for both the phones specially from China.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X