टच फीचर के साथ iBall लैपटॉप लॉन्च, कीमत 16,499 रुपए

By Neha
|

स्मार्टफोन और टैबलेट बनाने वाली भारतीय कंपनी iBall ने सोमवार को अपना लेटेस्ट लैपटॉप iBall CompBook Exemplaire+ नोटबुक लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस लैपटॉप को शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है। इसमें 14 इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है।

इसके अलावा स्टोरेज की बात करें, तो इसमें 1टीबी स्टोरेज दिया है। इन सभी फीचर्स के साथ कंपनी ने इसे बजट लैपटॉप नोटबुक कैटेगिरी में पेश किया है। कंपनी ने आईबॉल कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर प्लस को मार्केट में 16,499 रुपए कीमत के साथ पेश किया गया है।

टच फीचर के साथ iBall लैपटॉप लॉन्च, कीमत 16,499 रुपए

कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर प्लस नोटबुक के डिजाइन की बात करें, तो ये स्लिम डिजाइन और मेटल सर्फेस के साथ पेश किया गया है। इसे सिर्फ डार्क ब्लू कलर वेरिएंट में ही पेश किया गया है। कंपनी ने इस नोटबुक में एक टचपैड भी दिया गया है, जो टच करते समय हाथों के जैस्चर को सपोर्ट करता है।

एयरटेल के 149 रुपए वाले प्लान से इन्‍हें लगेगा जोरदार झटकाएयरटेल के 149 रुपए वाले प्लान से इन्‍हें लगेगा जोरदार झटका

कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर प्लस नोटबुक के फीचर्स की बात करें, तो सबसे पहले बता दें ये विंडोज 10 पर बेस्ड है। इसमें 1366x768 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 14 इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। इस लैपटॉप में क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.92 गीगाहर्ट्ज़ है।

How to buy second hand mobile phones (Hindi)

आईबॉल कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर प्लस में 4 जीबी का डीडीआर3 रैम और 32 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। स्टोरेज बढ़ाने के लिए 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें 1 टीबी स्टोरेज के लिए अलग से एचडीडी स्लॉट दिया गया है। इस नोटबुक में डुअल स्पीकर दिए हैं, जो स्टीरियोफोनिक साउंड क्वॉलिट देते हैं।

अब हाथों से दबाकर जुड़ेगी स्मार्टफोन की टूटी स्क्रीनअब हाथों से दबाकर जुड़ेगी स्मार्टफोन की टूटी स्क्रीन

इस आईबॉल नोटबुक में 10000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी 8.5 घंटे बैटरी बैकअप, 19 दिनों का स्टैंडबाइ टाइम और 37 घंटों का म्यूजिक प्ले टाइम देती है। कनेक्टिविटी के लिए इस नोटबुक में वाई-फाई, ब्लूटूथ, मिनी-एचडीएमआई, हेडफोन, माइक्रोफोन, दो जैक और यूएसबी सपोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

आईबॉल कंपनी ने कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर प्लस के लॉन्च के समय उपलब्धता को लेकर कहा कि ये सिर्फ ऑनलाइन बिक्री के लिए ही उपलब्ध होगा। हालांकि ये बिक्री कब शुरू होगी इसके बारे में अभी कंपनी ने कुछ नहीं बताया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
iBall company ne CompBook Exemplaire+ notebook launch kar diya hai. iss notebook me 1000 mah battery aur 14 inch ki hd touch display di gayi hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X